गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट करने के मामले में आरोपित पति गया जेल

गर्भवती पत्नी को मारपीट कर जख्मी किए जाने के मामले में भरतखंड पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पति को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 11:22 PM

परबत्ता.

गर्भवती पत्नी को मारपीट कर जख्मी किए जाने के मामले में भरतखंड पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पति को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. मामले की पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष रोशन प्रसाद ने बताया कि जख्मी महिला की शिकायत पर अकाहा निवासी सुबोध राय के पुत्र रवि कुमार के विरुद्ध डोरी एक्ट सहित अन्य धाराओं में कांड संख्या 19/24 अंकित किया गया और गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. वहीं महिला को उपचार के लिए प्रवक्ता अस्पताल भेजा गया था. जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है. इधर मामले को लेकर पीड़िता नेहा कुमारी ने बताया कि 30 अगस्त 2021 को उनका विवाह रवि कुमार से हुआ था. इसके बाद उन्हें एक पुत्र की प्राप्ति हुई और वर्तमान में वह गर्भवती है इधर कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर उनके पति को पटना की रहने वाली एक लड़की से प्यार हो गया और उसे वह अपने साथ घर ले आए इस बात का जब गर्भवती नेहा कुमारी ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और उसे घर से भगा दिया. महिला किसी तरह से पहले थाने गयी जिसके बाद वहां की पुलिस ने उपचार के लिए उसे परबत्ता अस्पताल में भर्ती कराया फिलहाल महिला को रेफर किया गया है. इधर पुलिस ने मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए युवक को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version