परबत्ता. थाना क्षेत्र के बड़ी लगार गांव में एक विवाहित महिला की हत्या के बाद शव गायब करने के मामले में पुलिस ने मृतक महिला आभा देवी के पति समरजीत भारती को हिरासत में लिया है. थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि आवश्यक पूछताछ के बाद आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जायेगा. बता दे कि इस कांड में यह दूसरी गिरफ्तारी है. मामला 12 जून को प्रकाश में आया था जब मुंगेर के शंकरपुर निवासी विजय प्रसाद यादव की लिखित शिकायत पर पति समेत एक दर्जन लोगों के विरुद्ध कांड संख्या 240/ 24 दर्ज किया था. हालांकि काफी प्रयास के बाद भी महिला का शव पुलिस खोज पाने में नाकामयाब रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है