आपसी कलह में पति ने किया आत्महत्या की कोशिश

आपसी कलह में पति ने किया आत्महत्या की कोशिश

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 4:55 PM
an image

अलौली. थाना क्षेत्र के मेघौना सनोखर गांव के युवक ने पत्नी से झगड़ा के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. परिजनों ने आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जाता है कि सनोखर गांव निवासी मणिकांत को पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. मंगलवार को मणिकांत भाई के साथ सहरसा जिले के भगदेवा गांव सुसराल पहुंचा. जहां मणिकांत और पत्नी के बीच मारपीट हो गई. मणिकांत आक्रोशित होकर कमरे में बंद होकर फंदे से लटकर आत्महत्या की प्रयास की. परिजनों ने फंदे से झुलता देख तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. मणिकांत के ससुर जयजय राय ने बताया कि मंगलवार की सुबह पति-पत्नी बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. जिसके बाद मारपीट भी किया. उन्होंने बताया कि मणिकांत आक्रोशित होकर सिर फोड़ने लगा और गले में फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version