छठ घाट पर पहुंचने के लिए रास्ते से हटाया जा रहा जलकुंभी
छठ घाट पर पहुंचने के लिए रास्ते से हटाया जा रहा जलकुंभी
प्रतिनिधि, खगड़िया
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर नगर परिषद ने घाटों की सफाई व सुदृढ़ीकरण की तैयारी शुरू कर दी है. गुरुवार को नगर कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार के निर्देश पर प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक राजीव रंजन और वार्ड जमादार गोपाल कुमार की देखरेख में सफाई कर्मियों ने घाटों पर पहुंचने के लिए रास्ता की सफाई की जा रही है. नगर परिषद क्षेत्र में आने वाले सात घाटों में प्रमुख रूप से सीढ़ी घाट और गायत्री मंदिर घाट तक पहुंचने वाले रास्ते की सफाई शुरू की गयी. बताया जाता है कि हर वर्ष बाढ़ का पानी घटने के बाद होने वाले जलजमाव और पानी के साथ आने वाली जलकुंभी को हटाने में मशक्कत करनी पड़ती है. घाटों पर आने वाले व्रतियों और श्रद्धालुओं की होने वाली अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन को चौकसी बरतनी पड़ती है. कार्यपालक पदाधिकारी के अनुसार शेष अन्य घाटों पर बाढ़ के बाद जल जमाव से बनी गंभीर स्थिति में सुधार कर रास्ते का सुदृढ़ीकरण के साथ श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं दिए जाने को लेकर काम किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है