Loading election data...

पक्ष विपक्ष नहीं विकास की राजनीति करूंगा: सांसद

जिला अतिथि गृह में शुक्रवार को सांसद राजेश वर्मा ने प्रेस वार्ता किया. प्रेस वार्ता के दौरान सांसद ने कहा कि जीतने के बाद जनता का आभार व्यक्त करने के लिए सभी विधानसभाओं का दौरा किया

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 12:38 AM

खगड़िया. जिला अतिथि गृह में शुक्रवार को सांसद राजेश वर्मा ने प्रेस वार्ता किया. प्रेस वार्ता के दौरान सांसद ने कहा कि जीतने के बाद जनता का आभार व्यक्त करने के लिए सभी विधानसभाओं का दौरा किया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सभी विधानसभा में बढ़त मिली, यह जनता के भरपूर प्यार और उम्मीद को दर्शाता है. आगामी 3 जुलाई तक संसद में विशेष सत्र चलेगा. जहां शपथ ग्रहण होगा और स्पीकर का चुनाव किया जायेगा. कहा कि क्षेत्र के जनता की आम समस्याओं के समाधान को लेकर हरसंभव प्रयास किया जायेगा. सांसद ने कहा कि जिले की योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की जाएगी, जिसको लेकर जिला अधिकारी को पत्र लिखा जा चुका है. सांसद ने कहा कि शहर के ड्रेनेज सिस्टम को लेकर आगामी रविवार को मंत्री से मुलाकात करेंगे. लोकसभा क्षेत्र में बाढ़ की समस्याओं के निदान की पहल की जायेगी. उन्होंने कहा कि बाईपास सड़क निर्माण सालों से अटका हुआ है, जिसे जल्द शुरू करने का कार्य किया जायेगा. सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर वैशाली ट्रेन की ठहराव की मांग की गई है. खगड़िया में राजधानी ट्रेन के मांग के साथ-साथ अलौली में पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन की भी मांग की गई है. कहा कि वैशाली और राजधानी ट्रेन का ठहराव को लेकर पहला किया जायेगा. कहा कि फूड पार्क का निर्माण लंबे समय से अटका हुआ है. जिसको लेकर जल्द ही सारी बाधाओं को दूर करते हुए उसका उद्घाटन कराया जायेगा. रोजगार सृजन के साथ-साथ खगड़िया में उद्योगों को बढ़ावा दिया जायेगा. कहा कि खगड़िया के विकास को लेकर पक्ष और विपक्ष की राजनीति से परे सभी के लिए कार्य करेंगे. कहा कि आपका सांसद, आपके द्वारा कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया जायेगा. मौके पर लोजपा जिला अध्यक्ष शिवराज यादव, जदयू जिला अध्यक्ष बबलू मंडल, भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, लोजपा जिला प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह, प्रदेश महासचिव रतन पासवान, रंजन सिंह, उमेश कुशवाहा, संदीप केडिया आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version