29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की गिरफ्तारी नहीं रोका गया, तो राजद करेगी आंदोलन: जिलाध्यक्ष

किसानों की गिरफ्तारी नहीं रोका गया, तो राजद करेगी आंदोलन: जिलाध्यक्ष

खगड़िया. शहर के बलुआही स्थित राजद कार्यालय में राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने प्रेसवार्ता किया. उन्होंने कहा कि प्रशासन गरीब किसानों पर बॉडी वारंट निकालकर बेवजह जेल भेजने का काम रही है, जो गलत है. गरीब किसान पर जुल्म किया जा रहा है. गरीब किसान जो खेती करने के लिए 30 से 50 हजार रुपये केसीसी लोन खेतीबारी के लिए लिया था. उस पर जिला प्रशासन ने गैर जमानती वारंट निकालकर जेल भेज रही है. उन्होंने कहा कि अभी किसान का फसल खेत में है, फसल कटेगा तब तो वह केसीसी लोन चुकता कर पायेंगे. वहीं जिला प्रवक्ता अजीत सरकार, पूर्व वार्ड पार्षद सह जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार एवं अलौली प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष बालेश्वर पासवान ने कहा कि जब फसल होगा तभी केसीसी लोन चुकता करेंगे. एनडीए की सरकार अरबपति की 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ किया है. बैंक अधिकारी व सरकार देश के किसानों के लिए सोचते तो किसान कर्ज के लिए आत्महत्या नहीं करते. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया कि किसानों पर जो गैर जमानती वारंट निकालकर जेल भेज रही है, उसको अविलंब रोका जाय. जब तक कि किसान का फसल कट नहीं जाता है. अगर, ऐसा नहीं होता है तो राजद सड़क से सदन तक चरणबद्ध आंदोलन करेगी. मौके पर राजद जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, राजद नेता अजीत तिवारी, जितेंद्र श्रीवास्तव, आमिर खान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें