19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जख्मी पिता-पुत्र को समय से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो बच सकता था अंकित की जान

30 मिनट तक जख्मी पिता-पुत्र तड़प तड़प कर मदद के लिए गुहार लगा रहे थे.

दबंग के भय से तड़प रहे पिता-पुत्र को नहीं उठा रहे थे स्थानीय लोग

………..

मृतक अंकित उर्फ गोलू मुंबई में क्लासिकल म्यूजिक का कर रहा था दो साल का डिप्लोमा कोर्स

खगड़िया. मानसी थाना क्षेत्र के पश्चिमी ठाठा पंचायत के राजाजान गांव में रविवार की दोपहर पूर्व उप प्रमुख अशोक पोद्दार व उनके पुत्र अंकित कुमार उर्फ गोलू को गोली मार दिया. गोली लगने के बाद पिता-पुत्र तड़प रहे थे. लगभग 30 मिनट तक जख्मी पिता-पुत्र तड़प तड़प कर मदद के लिए गुहार लगा रहे थे. लेकिन एक भी लोग मदद के लिए सामने नहीं आ रहा था. इलाज के अभाव में पूर्व उप प्रमुख अशोक पोद्दार के पुत्र अंकित उर्फ गोलू की घटना स्थल पर मौत हो गयी. जबकि जख्मी अशोक पोद्दार का इलाज बेगूसराय में चल रहा है. उनकी हालत काफी गंभीर है. बताया जाता है कि जख्मी अशोक पोद्दार को स्थानीय समाजसेवी सिकंदर वक्त आजाद ने लोगों की मदद से इलाज के लिए पीएचसी मानसी पहुंचाया. मानसी से चिकित्सक ने रेफर कर दिया. लोगों ने बताया कि यदि समय रहते पिता-पुत्र को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जाता तो अंकित की जान बच सकती थी.

दबंग अर्जुन यादव के विरुद्ध एक दर्जन से अधिक मामला है दर्ज

बताया जाता है कि पश्चिमी ठाठा पंचायत के पूर्व मुखिया विभा देवी के पति अर्जुन यादव के विरुद्ध एक दर्जन से अधिक मामला दर्ज है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अनिल यादव हत्या सहित कई मामले में जेल जा चुका है. बीते चार माह पहले अर्जुन यादव जेल से छूटकर राजाजान गांव आया था. अर्जुन यादव के दबंगई से राजाजान गांव के कई परिवार गांव छोड़कर बाहर चले गये हैं. अर्जुन यादव के दबंगई के कारण स्थानीय लोग कुछ भी बोलने से परहेज करते हैं. बताया जाता है कि अर्जुन यादव का आपराधिक इतिहास रहा है. फिलहाल गोली मारने के बाद अर्जुन यादव फरार हो गया. पुलिस अर्जुन यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

प्रणाम नहीं किया तो मार दी गोली

जख्मी राजाजान गांव निवासी अशोक पोद्दार ने बताया कि अर्जुन यादव घर के समीप चबुतरा पर शराब पी रहा था. इसी दौरान ग्रामीण विकास यादव जा रहा था. विकास यादव को वह प्रणाम किया. इसी से आक्रोशित होकर अर्जुन यादव ने कहा कि उसे प्रणाम नहीं कर विकास यादव को प्रणाम करता है. अर्जुन यादव ने तुरंत गोली मार दिया. उन्होंने बताया कि जैसे ही उसे बचाने के लिए पुत्र अंकित पहुंचा तो अर्जुन यादव ने उसे भी गोली मार दिया. अशोक पोद्दार ने बताया कि हाल के दिनों में अर्जुन यादव के साथ उनका कोई विवाद नहीं था. पहले भी उनके बेवाक रहने के कारण कभी कभी विवाद होता था. लेकिन वर्षों से कोई विवाद नहीं हुआ.

खोखा व कारतूस पुलिस ने किया बरामद

घटना स्थल पर पुलिस ने खोखा व कारतूस बरामद किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि अर्जुन यादव द्वारा सुबह से ही चबूतरा पर बैठ कर दबंगई किया जा रहा था. दोपहर तक पड़ोसी अशोक पोद्दार को गोली मार दिया. बचाने पहुंचे पुत्र को भी गोली मार दिया.

मुंबई में क्लासिकल म्यूजिक का कर रहा था कोर्स

बताया जाता है कि अंकित उर्फ गोलू तीन दिन बाद मुंबई जाने वाला था. 24 वर्षीय अंकित मुंबई क्लासिकल म्यूजिक का कोर्स कर रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि अंकित उर्फ गोलू सरल स्वभाव का था. घर से कहीं बाहर नहीं निकलता था. बचपन से ही उसे फिल्म इंडस्ट्रीज में काम करने का शौक था. इसलिए वह मुंबई में पढ़ाई कर रहा था. दीपावली मनाने के लिए मुंबई से गांव आया था. बताया जाता है कि अंकित उर्फ गोलू अशोक पोद्दार का इकलौता चिराग था. अंकित की हत्या के बाद घर का चिराग बूझ गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें