19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहायता की आवश्यकता पड़े तो रेलवे सुरक्षा बल के हेल्पलाइन नंबर 139 पर करें कॉल:आरपीएफ

सहायता की आवश्यकता पड़े तो रेलवे सुरक्षा बल के हेल्पलाइन नंबर 139 पर करें कॉल:आरपीएफ

प्रतिनिधि, खगड़िया रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के तत्वावधान में शुक्रवार को स्टेशन परिसर में रेल यात्रियों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया, जिसका नेतृत्व पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम ने की. आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक ने रेल यात्रियों को कहा कि चलती ट्रेन को जंजीर खींचकर या चेन पुलिंग कर रोकना एक दंडनीय अपराध है. इसके लिए जुर्माना या जेल या फिर दोनों का प्रावधान है. ऐसा करने से ट्रेन लेट होती है. ट्रेन से यात्रा करने वाले हजारों रेल यात्री परेशान होती है. इसके अतिरिक्त चलती ट्रेन में किसी प्रकार की परेशानी होने या शासन प्रशासन की सहायता की आवश्यकता पड़ने पर रेलवे सुरक्षा बल के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर मदद ली जा सकती है. यात्रियों को बताया गया कि रेल यात्रा के दौरान खासकर अकेली महिला रेल यात्री को यदि किसी प्रकार की परेशानी हो और उन्हें मदद की जरूरत पड़े, तो वह अपने मोबाइल से रेलवे सुरक्षा बल के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करें. ऐसा करने के उपरांत ट्रेन के अगले स्टॉपेज पर रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी कॉल करने वाली महिला या पैसेंजर से मिलकर उनकी समस्या सुनेंगे. शीघ्र उसे समस्या को दूर करने का भी उपाय करेंगे. इसके अतिरिक्त चलती ट्रेन पर पत्थर फेंकने को दंडनीय अपराध बताते हुए रेल यात्रियों को बताया गया कि ऐसा करने से ट्रेन पर यात्रा करने वाले रेल यात्री घायल हो सकते हैं. इससे भारतीय रेल की संपत्ति क्षतिग्रस्त हो सकती है. ऐसा करने वाले यदि पकड़ाते हैं तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाती है. मौके पर उप निरीक्षक निक्की कुमारी, सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर सिंह, प्रधान आरक्षी आसिफ अली खान, प्रधान आरक्षी रंजित कुमार दास,आरक्षी प्रेम कुमार, आरक्षी सुमन कुमार, जीआरपी थानाध्यक्ष नरेश कुमार आदि मौजूद थे. मालूम हो कि जन अधिकारी पार्टी के आंदोलन को लेकर आरपीएफ ने जागरूकता अभियान चलाया. आरपीएफ बल के साथ स्टेशन के परिसर में फ्लैग मार्च एवं जन जागरूकता अभियान चलाया गया. आरपीएफ ने बताया कि खगड़िया स्टेशन पर रेल परिचालन सामान्य रहा. कोई प्रदर्शनकारी रेल क्षेत्र में प्रदर्शन करने के लिए नहीं पहुंचा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें