बिना हेलमेट बाइक चलाई तो जमा करना होगा जुर्माना : डीटीओ
डीटीओ विकास कुमार के नेतृत्व में परिवहन विभाग के पदाधिकारी सड़क पर हेलमेट एवं लाइसेंस की जांच कर रहे हैं
खगड़िया. सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बाइक चालकों के हेलमेट एवं ऑटो लाइसेंस जांच को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. डीटीओ विकास कुमार के नेतृत्व में परिवहन विभाग के पदाधिकारी सड़क पर हेलमेट एवं लाइसेंस की जांच कर रहे हैं. गुरुवार को जांच के दौरान डीटीओ समेत ईएसआई मनोज रंजन, एमवीआई अनिल कुमार एवं आकांक्षा, प्रवर्तन अवर निरीक्षक राहुल कुमार, आजाद कुमार, आनंद कुमार आदि मौजूद रहे. डीटीओ विकास कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहन चालकों की हो रही मौतों को देखते हुए दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनने की अनिवार्यता को और अधिक प्रभावी बनाने का निर्णय लिया है. परिवहन विभाग के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया है. जिसका मुख्य उद्देश्य हेलमेट धारण की प्रतिशतता बढ़ाना व सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना है. डीटीओ ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली अधिकांश मौतें हेलमेट न पहनने की वजह से होती हैं. बिना हेलमेट के सड़क पर वाहन चलाना सिर पर गंभीर चोट का कारण बनता है, जो जानलेवा हो सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार हेलमेट पहनने की अनिवार्यता को और भी सख्ती से लागू कर रही है. बगैर हेलमेट बाइक चलाने वालों के विरुद्ध फाइन किया जाएगा .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है