लोकतंत्र व संविधान बचाना है तो लोकल उम्मीदवार को दिल्ली भेजें: तेजस्वी

लोकतंत्र व संविधान बचाना है तो लोकल उम्मीदवार को दिल्ली भेजें: तेजस्वी

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 11:39 PM

खगड़िया. देश के लोकतंत्र और संविधान बचना है तो लोकल उम्मीदवार गरीब का बेटा आप लोगों का सेवक संजय कुशवाहा को वोट देकर दिल्ली भेजिए और इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएं. उक्त बातें सोमवार को अलौली के उच्च विद्यालय मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कही. प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि आज हम अलौली आप लोगों के बीच आये हैं. उन्होंने कहा कि मोदी और भाजपा का काम है सिर्फ जुमलेबाजी करना. मोदी जी आयेगें तो दो करोड़ सरकारी नौकरी देगें, मोदी जी आयेगें तो कालाधन लायेगें, पंद्रह-पंद्रह लाख सभी के खाते में देगें, मोदी जी आयेगें तो हर किसानों की आय दौगुनी होगी, मंहगाई खत्म कर देंगे, गरीबों को पक्का मकान देगें, बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा देगें, स्पेशल पैकेज देंगे, उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी ने अलौली के लिए क्या किया, आपलोग ही बताएं. मोदी जी केवल झूठ बोलते हैं बीजेपी का मतलब है बड़का झूठा पार्टी. मोदी जी इतना बढ़िया झूठ बोलते हैं कि गोबरों को हलुआ बनाकर पड़ोस देते हैं. मोदी जी पर अब देश की जनता विश्वास नहीं करती है. मोदी जी देश की संविधान और लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं हम लोग देश की संविधान और लोकतंत्र बचाना चाहते हैं. प्रधानमंत्री दस साल में कुछ नहीं किये केवल हवाबाजी और झूठ बोला. प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि देश का मुद्दा है नौकरी, रोजगार महंगाई , शिक्षा ,चिकित्सा देश का विकास. मोदी जी का मुद्दा है हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद, श्मशान-कब्रिस्तान, गुड़-गोबर, मछली-तितली आलतू-फालतू मुद्दा को लाकर देश के जनता मालिक को गुमराह कर वोट लेना है. कहा कि दस साल से इनकी एक ही डफली एक ही राग है. बीजेपी वाले ने मुख्यमंत्री को ही हाइजैक कर लिया. चाचा जी का मैं सम्मान करता हूं, हमेशा करता रहूंगा. वे पितातुल्य हैं. बिहार में जिन विभागों में युवाओं के सरकारी नौकरी प्रक्रिया में थी उसके लिए आंदोलन कर बिहार के युवाओं को नौकरी दिलवायेंगे. यह लड़ाई आजादी की लड़ाई जैसी लड़ाई है: मुकेश सहनी मुकेश सहनी ने कहा कि यह लड़ाई आजादी की लड़ाई जैसी लड़ाई है. आपके और हमारे पूर्वज ने देश की आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़े, लाखों की संख्या में हमारे पूर्वज शहीद हुए तब जाके यह आजादी मिली है. आज देश का संविधान खतरा में है. ये भाजपा के लोग संविधान को नहीं मानते हैं. दो-दो मुख्यमंत्री को जेल में डाल दिया है. ये लोग बनी हुई सरकार को गिड़ा देते हैं. जनता द्वारा बनाए विधायक और सांसद को खरीद लेते हैं. आप जिस विधायक और सांसद को जिताते हैं उसे सीबीआई ,ईडी का भय दिखाकर पैसे से खरीद लेते हैं. मैं गरीब मछुआरे परिवार का बेटा संघर्ष कर अपने मछुआरे अतिपिछड़ा भाइयों की लड़ाई लड़ रहा हूं. 2020 के विधानसभा चुनाव में मेहनत कर अपने दम पर चार विधायक को जिताया. फिर मंत्री बना. नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया. बीजेपी वाले विधायक को खरीद कर मुझे सरकार से बाहर कर दिया. इन्होंने भी जनसभा को किया संबोधित मौके पर दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष साधु पासवान, राजद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह निवर्तमान सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, राज्यसभा सांसद संजय यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता जयन्त जिज्ञासु, अलौली के राजद विधायक रामवृक्ष सदा, विभूतिपुर विधायक अजय सिंह कुशवाहा, कांग्रेस एमएलसी राजीव कुमार ने जनसभा को संबोधित किया. मौके पर जनसभा में राजद के वरिष्ठ नेता हलधर यादव, गजेंद्र यादव, पंचायतीराज प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, जिला प्रवक्ता चंद्रशेखर कुमार,आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चौधरी, स्वच्छकार श्रमिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजा मलिक,अलौली प्रखंड कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर पासवान, राजद नेता अखिलेश कुमार,विजय यादव, रामनरायन राम,विक्की आर्या सहित महागठबंधन के सभी नेता मौजूद थे. वहीं जनसभा कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व एमलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version