अवैध तरीके से वृक्षों की हो रही कटाई

अवैध तरीके से वृक्षों की हो रही कटाई

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 11:52 PM

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र में वन विभाग की लापरवाही का नतीजा है कि लोग सरकारी व निजी जमीन पर लगे हरे भरे पेड़ को बगैर प्रशासनिक सहमति कटाई कर रहे हैं. इसके बावजूद विभाग वन माफियाओं पर शिकंजा नहीं कस पा रही है. इसके अलावा पुलिस प्रशासन की भी अनदेखी से लोगों के बीच कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि सरकार एक तरफ पर्यावरण संरक्षण व हरियाली को बढ़ावा देने के लिए पौधरोपण अभियान चला रही है. इस अभियान में सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं, लेकिन हरे भरे वृक्ष की सुरक्षा को लेकर संबंधित विभाग की लापरवाही बढ़ते ही इसके कारोबार में संलिप्त लोग विभाग के कुछ लोग को भरोसे में लेकर अपना खेल शुरू कर देते है. हाल के घटनाक्रम में दिघौन गांव निवासी अखिलेश रजक के द्वारा हरे वृक्षों की अंधाधुंध कटाई किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version