ऑनलाइन व कारपोरेट मार्केटिंग का स्थानीय बाजार पर पड़ रहा असर

ऑनलाइन व कारपोरेट मार्केटिंग का स्थानीय बाजार पर पड़ रहा असर

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 11:51 PM

गोगरी. पर्व- त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है. जिससे प्रतिष्ठानों में सामान सजाने में दुकानदार लग गये हैं. शॉपिंग मॉल में त्योहारों को लेकर चहल पहल बढ़ गयी है. इन जगह पर नये- नये लुभावने फेस्टिवल ऑफर लाने की तैयारी चल रही है. जबकि ऑन लाइन एवं कार्पोरेट मार्केटिंग की बढ़ती प्रतिस्पर्धा का असर स्थानीय दुकानदारों में साफ दिख रहा है. कपड़ा से लेकर इलेक्ट्रोनिक्स एवं ज्वेलरी के छोटे एवं मध्यम श्रेणी के दुकानदारों में पर्व-त्योहर के अवसर पर पहले की अपेक्षा उत्साह में गिरावट दिख रही है. व्यवसायी अशोक पोद्दार का कहना है कि बाजार में कार्पोरेट मार्केटिंग के कारण खासकर ज्वेलरी की छोटी एवं मध्यम दुकानों पर खासा असर पड़ा है. ग्राहकों का झुकाव इन कार्पोरेट प्रतिष्ठानों की ओर बढ़ा है. जिससे मध्यम श्रेणी के दुकानदार त्योहारों के अवसर पर प्रतिष्ठान सजाने में अब महज औपचारिकता निभा रहे हैं. जमालपुर बाजार स्थित रेडिमेड प्रतिष्ठान के संचालक जयप्रकाश घोष का कहना है कि ऑन लाइन शॉपिंग के बढ़े ट्रेन्ड की मार स्थानीय बाजार पर पड़ी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version