प्रभारी एचएम ने विकास मित्र पर लगाये गंभीर आरोप
प्रभारी एचएम ने विकास मित्र पर लगाये गंभीर आरोप
बेलदौर. थाना क्षेत्र के इतमादी पंचायत के प्राइमरी स्कूल बारूण के प्रभारी एचएम राकेश कुमार ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कार्यालय पंजी को फाड़ने की शिकायत की है. एचएम ने आवेदन देकर बताया कि स्कूल में कार्यरत विकास मित्र चंदेश्वरी राम सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के साथ ही कार्यालय के टेबल पर रखे कई पंजियों को फाड़ दिया. इसके साथ ही गत सात अक्तूबर को स्कूल से घर वापसी के क्रम में विकास मित्र व उसके पुत्र उग्रेश कुमार रास्ते में रोककर गाली-गलौज कर नकद पांच हजार रुपये व चैन छीन लिया है. आवेदक के मुताबिक उक्त विकास मित्र को स्कूल में बनाये गये बाढ़ राहत शिविर में गत 28 सितम्बर से दो अक्तूबर तक प्रतिनियुक्त किया गया था. लेकिन इस अवधि में वे गायब थे. अनुपस्थिति के बारे में पूछने पर विकास मित्र ने गत दो व सात अक्तूबर को अलग-अलग समय में घटना को अंजाम दिया. आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, जबकि इसके पूर्व उक्त मामले में आरोपित बनाये गये विकास मित्र ने थाने में आवेदन देकर जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते गाली-गलौज व प्रताड़ित करने की शिकायत की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है