26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादलित प्रकरण में डीएम को पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई का दिया निर्देश

महादलित प्रकरण में डीएम को पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई का दिया निर्देश

खगड़िया : माड़र दक्षिणी पंचायत में दबंगों द्वारा घर में घुस कर महादलितों के साथ मारपीट व सामाजिक बहिष्कार का मामला तूल पकड़ लिया है. पूरे मामले में प्रभात खबर में प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते हुए राज्य मानवाधिकार आयोग के सचिव राजेश कुमार ने डीएम से रिपोर्ट तलब किया है. सचिव श्री कुमार ने बताया कि पूरे प्रकरण में डीएम को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. हालांकि पूरा मामला प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद एसडीओ व डीएसपी को पूरे मामले में जांच के आदेश दिये थे. बताया जाता है कि डीएसपी ने गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित महादलित परिवार से पूछताछ भी की.

पीड़ित अंजो देवी ने बताया कि पुलिस अधिकारी जांच करने के लिये आये थे. उनको पूरी स्थिति की जानकारी दी गयी है. उन्होंने इंसाफ का भरोसा दिलाया है. इधर, घटना के बाद माड़र दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 11 स्थित महादलित टोला में दो चौकीदार को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. मोरकाही थानाध्यक्ष रोज मौके पर जाकर मुआयना कर रहे हैं. पीड़ित महादलित जनक सदा, मानो सदा, अंजो देवी, सीता देवी आदि ने बताया कि जांच करने के लिये आये हाकिम को यहां से दूर किसी जगह बसाने का अनुरोध किया गया है.

क्या है पूरा मामला : डीएम को दिये आवेदन में महादलित महिला अंजो देवी, छितन सदा ने कहा है कि बीते 23 जून को रात के करीब 9 बजे दबंगों ने शराब के नशे में धुत होकर पहले गाली-गलौज सहित महिलाओं के साथ छींटाकशी शुरू कर दी. जिसका विरोध करने पर घर में घुस कर महादलित परिवारों के साथ मारपीट की गयी. इस मामले में दोनों ओर मोरकाही थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसके बाद दबंगों द्वारा महादलित परिवार के सामाजिक बहिष्कार का फरमान सुनाया गया. गांव के दुकान में खाने-पीने की आवश्यकता की सामग्री खरीदने पर रोक लगा दी गयी. मजदूरी देने वालों को भी दबंगों ने काम देने से मना कर दिया. महादलित परिवार से संपर्क रखने वालों 12 हजार रुपये जुर्माना वसूलने फरमान सुना दिया गया. इधर, अधिकारी सामाजिक बहिष्कार जैसी बातों से इंकार कर रहे हैं. वहीं मामला तूल पकड़ते ही प्रशासनिक सरगर्मी बढ़ने के बाद महादलित टोले की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें