23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ रही साइबर क्राइम की घटना, अप्रिय घटना की आशंका

थाना क्षेत्र के शहरी समेत ग्रामीण इलाके में बढ़ रही साइबर क्राइम की घटना पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है

बेलदौर. थाना क्षेत्र के शहरी समेत ग्रामीण इलाके में बढ़ रही साइबर क्राइम की घटना पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है. वही अप्रिय घटना के आशंका से लोग सहमे हुए हैं. साइबर अपराध का शिकार हो चुके करीब एक दर्जन से अधिक ग्रामीण मौखिक एवं लिखित शिकायत भी कर चुके हैं. लेकिन साइबर अपराधी का सुराग खोजने में अब तक पुलिस सफल नहीं हो पाई है. थाना क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य इसके शिकार हो चुके हैं. पीड़ित लोगों ने बताया कि साइबर अपराधी महिला की आवाज में एप के जरिए आवाज बदलकर कई लड़कों को ठगी का शिकार बना चुके हैं. वहीं ठगी का शिकार होने के चार से पांच महीना बीत जाने के बाद साइबर अपराधी के सहयोगी के द्वारा वीडियो या ऑडियो वायरल कर धमकाने का काम करते हैं एवं आडियो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग करते हैं. उक्त अपराध का शिकार अब तक कई नामचीन गणमान्य लोग भी हो चुके हैं. जबकि हर जिले में साइबर थाना खुल चुकी है. साइबर थाना खोलने के बाद भी साइबर अपराधी के ऊपर नकेल नहीं कसा जा रहा है. इसके कारण ग्रामीण इलाके में भी बढ़ रहा साइबर अपराध पुलिस एवं इसके शिकार होने वाले लोगों के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि यदि मोबाइल पर कोई भी लड़की या लड़की का आवाज चेंज कर बात करें तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे एवं ठगी के शिकार होने पर लिखित आवेदन देकर साइबर अपराध में संलिप्त आरोपित को चिह्नित करने में पुलिस की मदद करे, पुलिस सख्ती से ऐसे असामाजिक तत्वों से निपटेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें