बूंद बूंद सिंचाई व फब्बरा योजना की दी गयी जानकारी

प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 9:58 PM

प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन बीडीओ ने दीप प्रज्ज्वलित कर कर्मशाला का किया उद्घाटन परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र के ई किसान भवन परबत्ता में बुधवार को प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम सह रबी महाभियान का आयोजन किया गया. रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार पंडित ने दीप प्रज्जवलित कर किया. कर्मशाला में वैज्ञानिक एवं प्रधान, कृषि विज्ञान केंद्र, खगड़िया विपुल कुमार मंडल ने बताया कि चतुर्थ कृषि रोड मैप के अंतर्गत इस वर्ष रबी में दलहनी एवं तिलहनी फसलों पर विशेष रूप से अभियान चलाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. किसानों के लिए मटर, मसूर, सरसों, तीसी, चना इत्यादि प्रमाणित बीज सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अनीश कुमार ने प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना अंतर्गत बूंद बूंद सिंचाई एवं फब्बरा सिंचाई योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही उद्यान विभाग से चलाई जा रही केला विस्तार योजना, फल विकास योजना जिसके अंतर्गत अंजीर, आम एवं नारियल के बारे में बताया साथ ही उन्होंने मधुमक्खी बक्सा के लिए जनरल एवं अन्य वर्ग के लिए 75 फीसदी अनुदान तथा अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लिए 90 फीसदी अनुदान पर मधुमक्खी बक्सा उपलब्ध हाेने की बात बतायी. उन्होंने बताया 25 लाख रुपये की सोलर पैनल कोल्ड स्टोरेज योजना वर्तमान में उपलब्ध है. जिसके अंतर्गत 12 लख रुपये की अनुदान दी जा रही है. इसके लिए जो भी किसान आवेदन करना चाहते हैं वह उद्यान की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी विपिन कुमार ने महोत्सव में आए सभी किसानों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इस बार चतुर्थ कृषि रोड मैप अंतर्गत दलहनी एवं तिलहनी फसलों की बुवाई पर सरकार का विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत मटर, सरसों, मसूर, चना, गेहूं एवं मक्का का बीज अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया बीज 10 वर्ष से कम एवं 10 वर्ष से अधिक अवधि तथा प्रत्यक्षण के लिए किसानों को उपलब्ध कराया गया है. कृषि समन्वयक अवधेश कुमार ने किसानों को विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर संक्षिप्त में प्रकाश डाला. जबकि सहायक तकनीकी प्रबंधक अभिनव कुमार ने आत्मा द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी किसानों को दी. सहायक तकनीकी प्रबंधक दीपक कुमार स्कंद ने जैविक खेती में नवाचार, जलवायु अनुकूलित खेती कार्यक्रम एवं मखाना विस्तार योजना के बारे में किसानों को जानकारी दी. नवोदित किसान संघ के अध्यक्ष रामानुज प्रसाद रमन ने किसानों की समस्याओं से पदाधिकारी को अवगत कराया. कृषि समन्वयक ब्रजेश कुमार ब्रजेश ने मंच का संचालन किया. मौके पर कृषि समन्वयक अनंत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, पंकज कुमार, किसान सलाहकार रामशखा कुमार, सर्वेश कुमार, सुबोध कुमार, बैकुंठ कुमार, राजेश कुमार ठाकुर, विवेकानंद सिंह, संजीव कुमार, सुजीत कुमार, सुबोध कुमार दास, रवि किशोर कौशल के साथ पूर्व मुखिया धनंजय कुमार तिवारी, अमन कुमार विभूति, देवेंद्र यादव, यदुनंदन दास, अलख निरंजन चौधरी, हरिनंदन यादव, धीरेंद्र कुमार चौधरी, बालमुकुंद चौधरी सहित सैकड़ो किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version