बोधगया में चिकित्सकों को आधुनिक दंत चिकित्सा पद्धतियों की दी गई जानकारी : सचिव

आधुनिक दंत चिकित्सा पद्धतियों की दी गई जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 11:20 PM

डेंटल एसोसिएशन के आधे दर्जन चिकित्सकों ने कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिया भाग

30 नवंबर से 1 दिसंबर तक खगड़िया में होगा स्टेट स्तरीय डेंटल अधिवेशन

खगड़िया

भारतीय डेंटल एसोसिएशन के बैनर तले बोधगया में आयोजित बिहार स्टेट की तृतीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में जिले के आधे दर्जन चिकित्सकों ने भाग लिया. डेंटल एसोसिएशन के जिला सचिव डॉ कुमार देवव्रत ने बताया कि बोधगया में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक का उद्देश्य आधुनिक दंत चिकित्सा पद्धतियों की जानकारी साझा करना और चिकित्सकों को नवीनतम तकनीकों के प्रति जागरूक करना है. जिससे वे अपने उपचार को और अधिक प्रभावी बना सकें. पूरे बिहार के दंत चिकित्सकों में भाग लिया है. जिले से एसोसिएशन के सचिव डॉ कुमार देवव्रत, डॉ जैनेंद्र नाहर, सह सचिव डॉ सतीश कुमार, कार्यकारिणी सदस्य डॉ आनंद प्रताप आदि ने भाग लिया.

खगड़िया में होगा डेंटल का स्टेट स्तरीय अधिवेशन

मालूम हो कि आगामी 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक खगड़िया में बिहार स्टेट ब्रांच का 13वां अधिवेशन होगा. जिसमें एसोसिएशन के बिहार के सचिव डॉ कुमार मानवेंद्र, अध्यक्ष डॉ अरविंद खत्री के अलावे बिहार के सभी जिले के चिकित्सक भाग लेगे. डॉ कुमार देवव्रत ने नवंबर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए खगड़िया आने का अनुरोध चिकित्सकों से किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version