मानसी. प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को रबी महाअभियान के तहत प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता मानसी प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार ने की. मौके पर दर्जनों किसान के अलावे प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से कृषि सलाहकार मौजूद थे. कृषि विज्ञान केन्द्र खगड़िया द्वारा रबी फसल की नई तकनीक व आने वाली समस्याओं पर विस्तृत जानकारी दी गई. रबी फसल में कृषि विभाग की नई योजना की भी जानकारी दी गई. रबी फसल को कीटों से बचाव कैसे करें, उत्पादन क्षमता को कैसे बढ़ाएं, इस पर भी किसानों को विस्तृत जानकारी दी गई. प्रशिक्षण समारोह में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए कृषि सलाहकार को बीडीओ राजीव कुमार ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के इस दौर में वैज्ञानिक तरीके से खेती करने पर ही किसानों को बेहतर लाभ मिल सकता है. इसके लेकर किसानों के बीच जागरूक करने की सलाह देने का निर्देश दिया. साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने गेहूं के ससमय बुवाई एवं फसल प्रबंधन के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की. किसानों को दलहन, तेलहन एवं मक्का की खेती करने के लिए विस्तृत जानकारी दी गई तथा उन्नत खेती के साथ साथ कम समय में ज्यादा मुनाफा बताते हुए किसानों को खेती करने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मानसी राजीव कुमार, कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र खगड़िया,प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी मानसी , प्रखंड मत्स्य पदाधिकारी मानसी, प्रखंड आवास सहायक पवेक्षक, पंचायत सचिव कृषि समन्वयक डाक्टर प्रवीण कुमार प्रवीण, अजीत कुमार, नवीन कुमार नवीन, निरंजन हजारी, कृषि सलाहकार राकेश कुमार, संदीप कुमार दास, संजय कुमार पासवान, जय प्रकाश साह, निरंजन कुमार, नवल किशोर कुमार, शंभू कुमार ठाकुर, प्रखंड लेखापाल नाथो यादव, एटीएम रजनी कुमारी, एमडी महबूब आलम, ग्रामीण प्रसार कार्यकर्ता आनंदी प्रसाद, एवं किसान अजय कुमार सिंह खुटिया, पंकज यादव ,अनुपलाल यादव, श्यामकिशोर यादव, गंगाधर यादव, चंदन कुमार, अन्य किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है