19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में जख्मी महिला की इलाज के दौरान हुई मौत

सड़क दुर्घटना में जख्मी महिला की इलाज के दौरान हुई मौत

प्रतिनिधि, मानसी

सड़क दुर्घटना में जख्मी महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सैदपुर पंचायत के वार्ड संख्या तीन निवासी रविंद्र कुमार सिंह की पत्नी 40 वर्षीय बबिता देवी 15 नवंबर की रात गोशाला मेला देखकर पति के साथ बाइक से घर जा रही थी. मारड़ गुदड़िया स्थान के समीप बाइक सवार पति पत्नी को ट्रैक्टर ने ठोकर मार दिया, जिससे बाइक पर बैठे पति पत्नी सड़क पर गिर गया. पत्नी के सिर में गंभीर चोट लग गयी थी. परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. परिजनों द्वारा बेगूसराय में इलाज कराया गया. मरीज की स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के सिल्लीगुड़ी रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक के पुत्र सिन्टू कुमार सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था. मंगलवार को दर्जनों लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल पहुंचा. पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि शव की प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मौके पर तपेन्दर सिंह, मिथिलेश सिंह, अजीत सरकार, छत्री सिंह, दीपक कुमार सिंह, शालीग्राम सिंह, गुणसागर सिंह ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें