गोगरी. अनुमंडल के मध्य विद्यालय गढ़मोहिनी में मंगलवार को एमडीएम में कीड़ा पाया गया. बच्चों ने कीड़ा देखते ही मध्याह्न भोजन करने से इनकार कर दिया साथ ही खाना को फेंक दिया. सूचना पर पहुंचे अभिभावकों ने विद्यालय में हंगामा किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिन में मध्य विद्यालय गढ़मोहिनी में बच्चों के बीच एमडीएम का भोजन परोसा गया. कुछ बच्चों ने खाना शुरू भी कर दिया था. इसी बीच खाते-खाते बच्चों को भोजन में कीड़ा मिला. बच्चों का कीड़ा मिलने की शिकायत थाली लेकर दिखाते हुए शिक्षकों से की. इसके बाद सभी बच्चों ने खाना फेंक दिया. इस घटना की सूचना अभिभावकों को मिली तो हुए विद्यालय में आकर हंगामा करने लगे. किसी तरह ग्रामीणों ने ही आक्रोशित अभिभावकों को शांत कर मामला को शांत कराया. अभिभावकों ने इसकी शिकायत वरीय अधिकारी से भी की. प्रधानाध्यापक निरंजन प्रसाद चौरसिया ने बताया कि बरसात के दिनों में कीड़ा हो जाता है. काफी साफ सफाई करने के बाद भी कुछ कीड़ा रह गया. आगे से काफी देखभाल एवं साफ सफाई के साथ मध्याह्न भोजन का खाना तैयार कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है