डिजिटल क्रॉप सर्विस ऑनलाइन पूरा करने के निर्देश

ई किसान भवन में सोमवार को बेलदौर एवं चौथम प्रखंड के कृषि समन्वयक एवं कृषि सलाहकारों की एक बैठक हुई

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 11:51 PM

चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में सोमवार को बेलदौर एवं चौथम प्रखंड के कृषि समन्वयक एवं कृषि सलाहकारों की एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी सरयूग रविदास द्वारा की गयी. बैठक में मुख्य रूप से सभी समन्वयक एवं सलाहकारों को डिजिटल क्रॉप कटिंग सर्विस की प्रक्रिया ऑनलाइन पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. जबकि बैठक में किसानो को खेतों की मिट्टी जांच से संबंधित निर्देश दिए गए. सभी सलाहकारों एवं समन्वयकों को कहा गया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में किसानों के खेतों में जाकर मिट्टी का नमूना लेकर प्रपत्र में कृषकों के नाम पता आदि भरकर ऑनलाइन पोर्टल पर जल्द से जल्द अपडेट करें. मौके पर बताया गया कि किसानों के खेतों का मिट्टी जांच के उपरांत खेत में पाए जाने वाले पोषक तत्वों की जानकारी स्पष्ट रूप से मिल पाती है. तथा उपलब्ध कराए गए मिट्टी जांच रिपोर्ट के उपरांत इस जानकारी से किसानों के खेतों में पोषक तत्वों का पता चल पाता है. तथा खेतों में कम पोषक तत्वों को किसानों के द्वारा पूरा कर अच्छी पैदावार ले सकता है. इस बैठक में बेलदौर के सभी कृषि समन्वयक एवं सलाहकार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version