22वां बनारसी प्रसाद मेमोरियल अंतर जिला शतरंज प्रतियोगिता शुरू
22वां बनारसी प्रसाद मेमोरियल अंतर जिला शतरंज प्रतियोगिता शुरू
मानसी. नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के तत्वावधान में 22वां बनारसी प्रसाद मेमोरियल अंतरजिला शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. गुरुवार की देर शाम तक पांच राउंड का खेल हो चुका है, जबकि दो राउंड का खेल जारी था. संस्थापक सचिव प्रेम कुमार यशवंत ने बताया कि अंतर जिला शतरंज प्रतियोगिता के लिए बिहार के विभिन्न जिलों से लगभग 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया. खेल कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी डॉ विवेकानंद, आरटीआइ कार्यकर्ता प्रफुल्ल चंद्र घोष, लखीसराय के कृष्णा कुमार और सुपौल से एलेक्स कार्तिक द्वारा शतरंज की चाल चलकर किया गया. मौके पर मौजूद, शिवप्रिय भारद्वाज, सिनियर नेशनल आर्बिटर चन्द्र राज, रामविनय यादव, देवशरण यादव, इन्द्र भूषण कुमार, केशव कुमार यशवन्त, माधव कुमार यशवन्त, आर्यन राज, बादल कुमार, श्रीनाथ विनायक व बारह जिले के खिलाड़ी सहित खगड़िया के खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है