50 हजार का इनामी अंतर जिला शातिर बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
50 हजार का इनामी अंतर जिला शातिर बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रतिनिधि, परबत्ता
डीआइयू व परबत्ता पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने 50 हजार के इनामी अंतर जिला शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर स्थानीय बाजार से कुख्यात बदमाश रोहित कुमार को गिरफ्तार किया है. थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित श्रीरामपुर ठुठ्ठी निवासी पवन सिंह के पुत्र रोहित कुमार के विरूद्ध कई संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस को उसकी तलाश पूर्व से ही थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. छापेमारी टीम में थाना अध्यक्ष के अलावा डीआईयू प्रभारी पल्लव, रंजीत कुमार, अजय यादव, अभिषेक, गौतम, दीपक शर्मा, जयपाल पंडित, गोपाल मुरारी, रंजन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है