गोगरी. बदलते वक्त के साथ ग्रीटिंग्स कार्ड के जरिए संदेश पहुंचाने और अपने जज्बातों का एहसास दिलाने की बात अब पुरानी हो गयी. अब तो इंटरनेट का जमाना है और चंद सेकेंड में ही ऑनलाइन चेटिंग, वीडियो कॉलिंग और सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से एक-दूसरे को संदेश पहुंच जाता है. एक वक्त था जब लोगों को नये साल की आहट होने के साथ ही ग्रीटिंग कार्ड का इंतजार रहता था. हर कोई विभिन्न प्रकार की शायरी संदेशों से भरे कार्ड्स का इंतजार करते थे. इंटरनेट के जमाने में बीते कुछ वर्षों से धीरे-धीरे ग्रीटिंग कार्ड भेजने की परंपरा लगभग समाप्त होने के कगार पर है. इलेक्ट्रॉनिक युग में अब ईमेल, मोबाइल, फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप आदि माध्यम से संदेशों का आदान प्रदान करते हैं. ग्रीटिंग्स कार्ड के जरिए हैप्पी न्यू ईयर और नव वर्ष मुबारक कहने का अलग अंदाज था. पुराने साल समाप्त के अंतिम बेला और नववर्ष की शुरुआती सप्ताह तक लोग बेसब्री से डाकिया और ग्रीटिंग्स कार्ड का इंतजार करते थे जिसका अलग ही आनंद होता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है