बीते 16 अक्टूबर की रात बदमाशों ने ब्रजेश की गोली मार कर दी थी हत्या बेलदौर. थाना क्षेत्र के कुर्बन पंचायत के सठमा गांव में डीआईयू एवं गठित तीन सदस्यीय एफएसएल टीम ने ब्रजेश हत्याकांड मामले की जांच की. बताया जाता है कि शुक्रवार को घटना के दूसरे दिन एसपी के निर्देश पर डीआईयू एवं तीन सदस्यीय एफएसएल टीम घटनास्थल पहुंच कर हत्या से जुड़े आवश्यक साक्ष्य की पड़ताल किया. घटनास्थल से मृतक युवक के ब्लड सैंपल एकत्र कर जांच किया. इसके अलावे टीम ने घटनास्थल एवं इसके आसपास हत्यारे द्वारा छोड़े गए साक्ष्य की गहन तफ्तीश की. जबकि डीआयू टीम ने परिजन समेत आसपास के लोगों से आवश्यक पूछताछ कर हत्यारे का सुराग खोजने का हरसंभव प्रयास किया. मृतक युवक के पास से मिले मोबाइल का सीडीआर खंगाल कर पुलिस सुराग की तलाश में जुटी है. हालांकि अबतक पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है. युवक की हत्या किसने की एवं उक्त वारदात को अंजाम देने के पीछे हत्यारों की मंशा क्या रही होगी. यह अब तक पुलिस समेत आमलोगों के लिए पहेली बनी हुई है. बावजूद मामले की पड़ताल करने पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने हत्यारे को बहुत जल्द चिह्नित कर ब्रजेश हत्याकांड का खुलासा कर दिए जाने का दावा कर रही है. इसके अलावा जांच टीम ब्रजेश हत्याकांड का तार मृतक के छोटे भाई संजेश यादव पर चल रहे शादी का झांसा देकर यौन शोषण मामले में महेशखूंट थाने के गोविंदपुर गांव से जुड़े होने की संभावना जता रहे हैं. जिसकी जांच पड़ताल हर एंगल से की जा रही है. मौके पर तत्कालीन थाना अध्यक्ष परेंद्र कुमार जांच टीम को आवश्यक सहयोग कर रहे थे. मालूम हो कि बीते बुधवार की देर रात सठमा गांव में अपने घर के दरवाजे पर सो रहे स्व. जोगिंद्र यादव के करीब 30 वर्षीय पुत्र ब्रजेश यादव के कनपटी में सटाकर अपराधी एक गोली दागकर उसकी हत्या कर फरार हो गया था. लेकिन इसकी भनक समीप ही घर में सो रही इसकी मां आशा देवी समेत आसपास के लोगों तक नहीं लगी. इसको लेकर भी चर्चाएं गरम है कि अपराधी साईलेंसर लगे पिस्टल से तो कहीं घटना को अंजाम दिया हो. जबकि पूछताछ में आसपास के लोग कुछ भी जानकारी नहीं दे पा रहे हैं. पुलिस के लिए भी चुनौती बनी हुई है कि आखिर कोई अपराधी घनी बस्ती आबादी के बीच घर में सो रहे युवक की हत्या कर बेखौफ निकल गये. किसी को कानों कान इसकी भनक भी नहीं लगी. घटना का खुलासा तो तब हुआ जब गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे उसकी मां मॉर्निंग वाक से घर लौटकर दरवाजे पर सो रहे अपने पुत्र को जगाने गयी. लेकिन खून से लथपथ अचेत पुत्र को देख शोरगुल मचाने लगी. हालांकि एसपी के निर्देश पर उक्त मामले में पुलिस गंभीरता से जांच पड़ताल कर हत्यारे का सुराग की तलाश समेत संदेहास्पद कई बिंदुओं की गहन पड़ताल कर ब्रजेश हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में हरसंभव प्रयास कर रही है. थाना क्षेत्र के कुर्बन पंचायत के सठमा गांव में डीआईयू एवं गठित तीन सदस्यीय एफएसएल टीम ने ब्रजेश हत्याकांड मामले की जांच की. बताया जाता है कि शुक्रवार को घटना के दूसरे दिन एसपी के निर्देश पर डीआईयू एवं तीन सदस्यीय एफएसएल टीम घटनास्थल पहुंच कर हत्या से जुड़े आवश्यक साक्ष्य की पड़ताल किया. घटनास्थल से मृतक युवक के ब्लड सैंपल एकत्र कर जांच किया. इसके अलावे टीम ने घटनास्थल एवं इसके आसपास हत्यारे द्वारा छोड़े गए साक्ष्य की गहन तफ्तीश की. जबकि डीआयू टीम ने परिजन समेत आसपास के लोगों से आवश्यक पूछताछ कर हत्यारे का सुराग खोजने का हरसंभव प्रयास किया. मृतक युवक के पास से मिले मोबाइल का सीडीआर खंगाल कर पुलिस सुराग की तलाश में जुटी है. हालांकि अबतक पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है. युवक की हत्या किसने की एवं उक्त वारदात को अंजाम देने के पीछे हत्यारों की मंशा क्या रही होगी. यह अब तक पुलिस समेत आमलोगों के लिए पहेली बनी हुई है. बावजूद मामले की पड़ताल करने पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने हत्यारे को बहुत जल्द चिह्नित कर ब्रजेश हत्याकांड का खुलासा कर दिए जाने का दावा कर रही है. इसके अलावा जांच टीम ब्रजेश हत्याकांड का तार मृतक के छोटे भाई संजेश यादव पर चल रहे शादी का झांसा देकर यौन शोषण मामले में महेशखूंट थाने के गोविंदपुर गांव से जुड़े होने की संभावना जता रहे हैं. जिसकी जांच पड़ताल हर एंगल से की जा रही है. मौके पर तत्कालीन थाना अध्यक्ष परेंद्र कुमार जांच टीम को आवश्यक सहयोग कर रहे थे. मालूम हो कि बीते बुधवार की देर रात सठमा गांव में अपने घर के दरवाजे पर सो रहे स्व. जोगिंद्र यादव के करीब 30 वर्षीय पुत्र ब्रजेश यादव के कनपटी में सटाकर अपराधी एक गोली दागकर उसकी हत्या कर फरार हो गया था. लेकिन इसकी भनक समीप ही घर में सो रही इसकी मां आशा देवी समेत आसपास के लोगों तक नहीं लगी. इसको लेकर भी चर्चाएं गरम है कि अपराधी साईलेंसर लगे पिस्टल से तो कहीं घटना को अंजाम दिया हो. जबकि पूछताछ में आसपास के लोग कुछ भी जानकारी नहीं दे पा रहे हैं. पुलिस के लिए भी चुनौती बनी हुई है कि आखिर कोई अपराधी घनी बस्ती आबादी के बीच घर में सो रहे युवक की हत्या कर बेखौफ निकल गये. किसी को कानों कान इसकी भनक भी नहीं लगी. घटना का खुलासा तो तब हुआ जब गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे उसकी मां मॉर्निंग वाक से घर लौटकर दरवाजे पर सो रहे अपने पुत्र को जगाने गयी. लेकिन खून से लथपथ अचेत पुत्र को देख शोरगुल मचाने लगी. हालांकि एसपी के निर्देश पर उक्त मामले में पुलिस गंभीरता से जांच पड़ताल कर हत्यारे का सुराग की तलाश समेत संदेहास्पद कई बिंदुओं की गहन पड़ताल कर ब्रजेश हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में हरसंभव प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है