11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच टीम ने पीएचसी का किया निरीक्षण

रीजनल डिप्टी डायरेक्टर डॉ बीरेंद्र कुमार समेत दो सदस्यीय टीम ने गुरुवार को पीएचसी का निरीक्षण किया

बेलदौर. रीजनल डिप्टी डायरेक्टर डॉ बीरेंद्र कुमार समेत दो सदस्यीय टीम ने गुरुवार को पीएचसी का निरीक्षण किया. कर चिकित्सक समेत स्वास्थ्यकर्मियों को व्यवस्था में बेहतर सुधार करने का दिशा निर्देश दिया. जांच टीम में रीजनल डिप्टी डायरेक्टर मुंगेर डॉ वीरेंद्र कुमार, लेखापाल ज्ञान शंकर पासवान मौजूद थे. रीजनल डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में खामियां हैं. तीन-चार दिन पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौथम की जांच की गयी, चौथम में भी बहुत सी कमियां मिली. वहीं बेलदौर की स्थिति चौथम से भी खराब चल रही है. बेलदौर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अनुपस्थित थे. वहीं एक डेंटिस्ट डॉक्टर के द्वारा ओपीडी करवाया जा रहा था, जबकि डेंटिस्ट का काम है सिर्फ डेंटिस्ट मरीज को देखना, लेकिन उससे ओपीडी का काम करवाया जा रहा था, जो लापरवाही को दर्शाता है. वही एएनएम ड्रेस कोड में नहीं थी. इससे टीम के सदस्यों ने नाराजगी जताते व जांच प्रतिवेदन से वरीय अधिकारी को अवगत कराते कार्रवाई की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें