विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने किया मंडल कारा का औचक निरीक्षण खगड़िया. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव द्वारा मंगलवार को मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया गया. प्राधिकरण के सचिव राकेश मणि तिवारी द्वारा जेल की साफ सफाई, स्वच्छता, बैरक की स्थिति, भोजन की गुणवत्ता और जेल में संसीमित बंदियों को निःशुल्क कानूनी सहायता आदि का जायजा लेने के लिए मंडल कारा का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान मंडल कारा के पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, हॉस्पिटल वार्ड, सेल, लीगल एड क्लिनिक आदि का निरीक्षण किया गया. मंडल कारा में बंदियों से उनकी समस्याओं के संबंध में पूछताछ की. ऐसे बंदियों जिन्हें कानूनी सहायता की आवश्यकता है की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान कुछ बंदियों द्वारा बताया गया कि उन्हें वाद में पैरवी के लिए अधिवक्ता की आवश्यकता है. इस पर मंडल कारा में पीएलवी को निर्देशित किया गया कि उनका आवेदन लिखकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार को प्राप्त कराए. ताकि उनके वाद में अधिवक्ता प्रतिनियुक्त किया जा सके. बताया जाता है कि बंदियों को पीने के लिए मंडल कारा में लगा आयरन रिमूवल प्लांट खराब स्थिति में पाया गया. जिसे मरम्मत कराने का निर्देश जेल अधीक्षक को दिया गया. सचिव द्वारा जेल में कुछ जगहों पर अतिरिक्त सफाई करने का निर्देश भी दिया गया. महिला वार्ड में महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड के लिए लगा ऑटोमेटिक मशीन खराब पाया गया. इसके अतिरिक्त जेल अधीक्षक को जेल परिसर तथा सभी वार्डों में समुचित साफ सफाई रखने, पीने के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने और बंदियों को नियमानुसार अन्य सुविधाएं प्रदान करने की आवश्यक निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है