सड़क निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता

सड़क निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 11:32 PM

सड़क निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता, पोषक क्षेत्र के लोगों में पनप रहा आक्रोश

बेलदौर

प्रखंड क्षेत्र के सिपाही सिंह बासा से पचौत के बड़ी भरना गांव के पुलिया तक मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से किये जा रहे आइसीडी रोड निर्माण कार्य में गड़बड़ी बरतने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों में राजो शर्मा, सिल्की शर्मा, ब्रह्मदेव शर्मा, शंकर शर्मा समेत एक दर्जन से अधिक लोगों ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग गोगरी के द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से उक्त पथ का निर्माण कार्य किया जा रहा है. लेकिन संबंधित कार्य एजेंसी अपने मुनाफे के चक्कर मानक के विपरित कार्य को अंजाम देने में युद्धस्तर पर जुटे हुए हैं. इसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है. वही ग्रामीणों ने बताया कि कार्य एजेंसी मानक के मुताबिक गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं करेंगे तो विवश होकर निर्माण कार्य का विरोध किया जायेगा. ग्रामीणों ने बताया कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के सिपाही सिंह वासा से लेकर बड़ी भरना पुलिया तक आरसीडी रोड का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत की जा रही है. प्राक्कलन के मुताबिक उक्त सड़क की लंबाई करीब 2.8 किलोमीटर है. वहीं उक्त पथ का निर्माण कार्य में करीब दो करोड़ 72 लाख 56 हजार 77 रुपये की लागत से पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है. लेकिन मेटल कार्य में कार्य एजेंसी के द्वारा 10 प्रतिशत गिट्टी 90 प्रतिशत मिट्टी मिलाकर इसकी गुणवत्ता पर प्रतिकूल असर डाला जा रहा है. ऐसे उक्त पथ लोगों को कितने माह सेवा दे पायेगी इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version