पथ के जीर्णोद्धार कार्य में बरती जा रही अनियमितता, पोषक क्षेत्र के लोगों में पनप रही नाराजगी

इसकी शिकायत करने कार्य एजेंसी के कोप का शिकार होना पड़ता है

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 10:31 PM

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती आलमनगर रूट की तिलाठी सकरोहर पीएमजीएसवाई पथ के जीर्णोद्धार कार्य में बरती जा रही शिथिलता एवं गड़बड़ी से पोषक क्षेत्र के लोगों में घोर नाराजगी पनप रही है. वही कच्छप गति से चल रही जीर्णोद्धार कार्य में मानक के मुताबिक कार्य नहीं किए जाने से ग्रामीणों में असंतोष का माहौल है. जानकारी के मुताबिक करीब 9 करोड़ की लागत से तिलाठी चौक से लेकर सीमावर्ती सकरोहर गुदरिया स्थान तक प्रधान ग्राम सड़क योजना से जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है. वही कार्य एजेंसी के द्वारा सड़क निर्माण कार्य में मेटल देने में काफी कंजूसी बरती जा रही है. इससे उक्त पथ के टिकाउपन पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है. इस संबंध में बीजेपी के पूर्व जिला ओबीसी मोर्चा के प्रभारी देशबंधु पटेल ने बताया कि उक्त पथ के निर्माण कार्य में कार्य एजेंसी द्वारा घोर अनियमितता बरती जा रही. वही इसकी शिकायत करने कार्य एजेंसी के कोप का शिकार होना पड़ता है. वही पोषक क्षेत्र के लोगों ने बताया कि उक्त सड़क के जीर्णोद्धार कार्य में मानक के मुताबिक मेटल नहीं दिया जाएगा तो सड़क सालगिरह मनाने के पूर्व ही फिर जर्जर हो जाएगी. इससे पोषक क्षेत्र के लोगों को पथ के टिकाउपन को लेकर चिंता सताने लगी है. ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से स्थलीय जांच कर मानक के मुताबिक उक्त पथ का जीर्णोद्धार कार्य करवाए जाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version