बहुमुखी विकास के लिए कृषि आधारित उद्योग लगाना जरुरी: कृष्णा यादव

कटाव निरोधक कार्य होता है. प्रोटेक्शन योजना लागू कर गांव को बचाया जाय

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 9:29 PM

मक्का आधारित उद्योग स्थापित करने से किसानों को होगा फायदा खगड़िया. प्रगति संवाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाहरणालय सभागार में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में भाग ले रही जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने कहा कि जिले के बहुमुखी विकास के लिए कृषि आधारित उद्योग लगाना जरूरी है. जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमति यादव ने मुख्यमंत्री को स्मरण दिलाते हुए कही की आपके द्वारा 12 वर्ष पूर्व मक्का आधारित उद्योग स्थापित करने के लिए उद्योग विभाग की कीमती जमीन मानसी-खगड़िया के बीच में दिया गया था. जो महज वेयर हाउस सेंटर बनकर रह गया है. उन्होंने कहा कि जिले में मक्का आधारित उद्योग स्थापित होने से हजारों किसानों को फायदा होगा. श्रीमती यादव ने मुख्यमंत्री को कहा कि खगड़िया सात नदियों से घिरा हुआ जिला है. जिला के लिए कटाव एक बड़ा त्रासदी है. कटाव निरोधक कार्य होता है. प्रोटेक्शन योजना लागू कर गांव को बचाया जाय. श्रीमती यादव ने कहा कि जिला परिषद के प्रदेश अध्यक्ष के हैसियत से राज्य में जिला परिषद अध्यक्ष को स्वतंत्र रूप से विधायक एवं सांसद की तरह विकास कार्य करने की छूट दिया जाय. उन्होंने जिला परिषद की योजना को टाईड/अनटाईड की सीमा में नहीं रखने का मांग की. उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधि में मुखिया और वार्ड सदस्य को दस वर्षों में दो बार मानदेय की बढ़ोतरी की गयी है. लेकिन अध्यक्ष/उपाध्यक्ष / प्रमुख/उप प्रमुख सहित पंचायत समिति सदस्यों का मानदेय में वृद्धि नहीं किया गया. इसके मानदेय में बढ़ोतरी की जाय. जिप अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व मंत्री अशोक चौधरी तथा मंत्री विजय चौधरी को अंग वस्त्र एवं शॉल भेंटकर सम्मानित की. जिप अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनके द्वारा अनुशंसित दस करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया. मालूम हो कि बीते गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति संवाद यात्रा के दौरान खगड़िया पहुंचे थे. समाहरणालय में समीक्षा बैठक हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version