राजकीयकृत जगन्नाथ राम इंटर उच्च विद्यालय सलारपुर का भवन जर्जर
भवन निर्माण के लिए पर्याप्त विवाद रहित जगह विद्यालय के पास हैं मौजूद
भवन निर्माण के लिए पर्याप्त विवाद रहित जगह विद्यालय के पास हैं मौजूद परबत्ता. जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 के जिप सदस्य जय प्रकाश यादव ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान को पत्र प्रेषित कर राजकीयकृत जगन्नाथ राम इंटर विद्यालय सलारपुर में भवन की मांग की है. जिप सदस्य द्वारा ने आवेदन में कहा कि इस विद्यालय में पांच पंचायतों के लगभग 1200 बच्चे का नामांकन हैं. छात्र के अनुपात में भवनों का अत्यधिक कमी है. इसके लिए आधारभूत संरचना के तहत 12 कमरों का तीन मंजिल वाला भवन निर्माण विभागीय स्तर से उच्चाधिकारी को प्रतिवेदित किया जाए. पूर्व में इस कार्य के लिए आपके स्तर से सहायक अभियंता द्वारा भूमि की मापी कर एवं प्राचार्य द्वारा सहमति पत्र भी लिया गया है. भवन निर्माण के लिए पर्याप्त विवादरहित जगह विद्यालय के पास मौजूद है. विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि परबत्ता क्षेत्र के अंतर्गत तीन-चार पंचायतों में आधारभूत संरचना से भवनों के निर्माण के लिए पटना से आदेश आ चुका है. इस विद्यालय को भी आधारभूत संरचना द्वारा प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य कराया जाना चाहिए. विद्यालय में तीन दिशाओं में चाहर दीवारी विहिन है. जिसे शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिकता के आधार पर चहारदीवारी निर्माण कार्य कराना आवश्यक है. विद्यालय के मुख्य द्वार निर्माण कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए. बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा भी बारह कमरों का नवनिर्माण कार्य का भी प्रतिवेदन विद्यालय प्रधान की ओर से दिया गया है. जो आज की तिथि तक लंबित है. मालूम हो कि शिक्षा के क्षेत्र में इस विद्यालय का जिले में एक अलग पहचान रहा है. लेकिन विद्यालय आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित तथा शिक्षा विभाग इस और ध्यान नही दे रहे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है