जगदेव प्रसाद की मनायी गयी 103वीं जयंती

जगदेव बाबू के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 9:21 PM
an image

खगड़िया. शहर के जदयू कार्यालय में जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में जगदेव प्रसाद की 103वीं जयंती मनायी गयी. समारोह का उद्घाटन जदयू जिला अध्यक्ष, सुल्तानगंज के विधानसभा प्रभारी पंकज कुमार पटेल, जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. जगदेव बाबू के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. जदयू जिला अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार लेनिन शहीद जगदेव प्रसाद बाबू दलितों, पिछड़ों, गरीबों, शोषितों के लिए दूरदर्शी राजनेता थे. वे सामंतवादी व्यवस्था को बदलने की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाई. उनकी बलिदान को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यूं ही खाली नहीं जाने दिए. सुल्तानगंज विधानसभा प्रभारी पंकज कुमार पटेल व जदयू जिला महासचिव राजीव रंजन ने कहा कि बिहार लेनिन जगदेव बाबू महान क्रांतिकारी राजनेता थे. उनकी ओजपूर्ण क्रांतिकारी कृति आज भी प्रासंगिक हैं. मौके पर आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जदयू जिला महासचिव राजीव रंजन, मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, मानसी प्रखंड के पूर्व प्रमुख तपेन्द्र कुमार सिंह, दीपक पासवान, हरिवंश कुमार, रघुवीर पासवान, रोशन कुमार, सूर्यवंश कुमार एवं आदित्य आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version