13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीअत उलेमा ए हिन्द ने कॉलेज परिसर में किया पौधारोपण

पौधरोपण पर बल देते हुए कहा कि मानव जीवन के लिए पेड़ पौधे का होना अत्यधिक महत्वपूर्ण है. पेड़ पौधे द्वारा ही ऑक्सीजन प्राप्त होता है, जिससे मानव जीवन संभव है

खगड़िया. शहर के कोसी कॉलेज परिसर में जमीअत उलेमा ए हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष हजरत मौलाना सैयद महमूद असद मदनी द्वारा पौधरोपण किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ तौसीफ़ मोहसिन तथा विशिष्ट अतिथि डॉ हुमायूं अख़्तर ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जमीअत उलेमा के ज़िलाध्यक्ष सैयद ख़ालीद नजमी तथा संचालन जिला महासचिव क़ारी मोहम्मद सरफराज आलम ने किया. उन्होंने पौधरोपण पर बल देते हुए कहा कि मानव जीवन के लिए पेड़ पौधे का होना अत्यधिक महत्वपूर्ण है. पेड़ पौधे द्वारा ही ऑक्सीजन प्राप्त होता है, जिससे मानव जीवन संभव है. इसलिए लोगों के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है. पेड़ों से हमें स्वच्छ हवा, लकड़ी, फल, ईंधन, सब्ज़ि और औषधी जैसी महत्वपूर्ण उपयोगी चीजें मिलती है. कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष प्रोफेसर मो मोहिउद्दीन, मो अब्दुल गनी, ज़िला सचिव अमजद नजीर, उपाध्यक्ष सदर प्रखंड के अब्दुल वाजिद, कोशी कालेज के मो अमजद के अलावे हाफिज मोहम्मद आरिफ, हाफिज मोहम्मद मासुम,डॉ. मो शाह आलम, मो सैफुल इस्लाम और एसएम तमीम खालीद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें