Loading election data...

रामपुर ग्राम कचहरी में लगाया गया जनता दरबार, सात मामले का किया गया निष्पादन

सरपंच ने बताया कि गोगरी थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी सुभाष शर्मा ने ग्रामीण भीम शर्मा के विरुद्ध केवालगी जमीन में रास्ता नही देने से संबंधित शिकायत दर्ज कराया था

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 10:35 PM

गोगरी. प्रखंड के रामपुर ग्राम कचहरी में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सरपंच मो. नूर आलम ने की. जनता दरबार में कुल 24 मामले आये. सभी मामले की सुनवाई की गयी. 24 में से 21 फौजदारी तीन दिवानी मामले थे. सरपंच ने बताया कि गोगरी थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी सुभाष शर्मा ने ग्रामीण भीम शर्मा के विरुद्ध केवालगी जमीन में रास्ता नही देने से संबंधित शिकायत दर्ज कराया था. जिसमें स्थलीय जांच किया गया तो मामला गलत साबित हुआ. जबकि वादी सुभाष प्रतिवादी भीम शर्मा को जबरदस्ती छह धूर जमीन केवाला करने की धमकी दे रहे थे. जिससे बॉण्ड लेकर मामले का निष्पादन किया गया. वहीं फतेहपुर भूड़िया निवासी वकील यादव ने अपने पुत्र अनिल यादव, अमन यादव, कैलू यादव के विरुद्ध जमीन बंटवारा करने से संबंधित वाद दायर किया था. जिसमें दोनों पक्षों के दलीलें सुनने के बाद मामले में पिता द्वारा जमीन का हिस्सा नहीं देने की बात सामने आयी. लेकिन उपस्थित पंचों द्वारा पिता के नाम वाली जमीन एवं बड़े पुत्र अनिल यादव के नाम वाली जमीन को एक जगह जमा कर समझौता के तहत बंटवारा करने पर पिता पुत्र की सहमति बनी और मामले का निष्पादन किया गया. इसी तरह सभी मामले की सुनवाई करते हुए मौके पर सात मामले का निष्पादन किया. बाकी बचे शेष 17 मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की गयी. मौके पर उपसरपंच आसमां खातून, प्रतिनिधि गसीर उद्दीन, ग्राम कचहरी सचिव सोनी प्रियंका, न्याय मित्र प्रेमलता कुमारी, पंच पुष्पा देवी, रूबी देवी, कैलाश साह, निरंजन पंडित सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version