प्रतिनिधि, खगड़िया नशा मुक्त भारत के बैनर तले बुधवार को एनएससी रोड स्थित एक विवाह भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता नशा मुक्त भारत के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवन्त ने की. कार्यक्रम में जेके जवाहर और चन्द्रराज को नेशनल सीनियर आर्बिटर बनने सम्मानित किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता नागेन्द्र सिंह त्यागी, विशिष्ट अतिथि आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम, पूर्वोत्तर बिहार रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के राष्ट्रीय संयोजक सुभाष चन्द्र जोशी एवं विहिप के जिलाध्यक्ष नितिन कुमार ने मौजूद रहे. नशा मुक्त भारत के प्रधान सचिव अम्बुज कुमार पौद्धार ने बताया कि अखिल भारतीय शतरंज संघ के द्वारा आयोजित 21 और 22 जून 2024 को गुवाहाटी के सेमिनार में शतरंज आर्बिटर की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर नेशनल सीनियर शतरंज आर्बिटर बने जिले के भदास गांव व हाल के सन्हौली निवासी, मशहूर शतरंज खिलाड़ी जे के जवाहर और चन्द्रराज ने खगड़िया जिला को गौरवान्वित किया है. नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के अध्यक्ष और आज के समारोह के स्वागताध्यक्ष अभय कुमार विक्की ने कहा कि अब शतरंज खेल के मामले में खगड़िया बिहार के किसी भी जिला से पीछे नहीं रहेगा. आर्बिटर बनने पर बधाई संदेश का तांता लगा हुआ है. बधाई संदेश देने वालों में अकादमी के उपाध्यक्ष विवेक भगत, संयुक्त सचिव कामरेड संजय कुमार, अमित कुमार छोटु, सदस्य संजय जायसवाल, अनुज कुमार, खिलाड़ी अमरनाथ गुप्ता, मनोज कुमार राय, युगल किशोर, हर्षवर्धन राज, प्रशांत कुमार सिंह, शुभम कुमार, केशव कुमार यशवन्त, माधव कुमार यशवन्त, अंकित कुमार तिवारी, मानव कुमार, अनुष्का कुमारी, गजेन्द्र कुमार, अखिल भारतीय शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष सह अखिल भारतीय शतरंज संघ के निर्णायक मंडल के चेयरमैन आई ए धर्मेन्द्र कुमार, आसाम सेमिनार के प्रशिक्षक अंतरराष्ट्रीय निर्णायक बसंत सर,संयुक्त सचिव बिहार व अंतरराष्ट्रीय निर्णायक नंदकिशोर श्रीवास्तव एवं संयुक्त सचिव शिवप्रिय भारद्वाज शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है