जदयू कार्यकर्ताओं ने मनायी जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती

जदयू कार्यकर्ताओं ने मनायी जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 10:09 PM

गोगरी. जनता दल यूनाइटेड कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनायी गयी. जयंती समारोह का आयोजन गोगरी के लक्ष्मी नगर हाट स्थित महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राका सहाय के निवास स्थान पर, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष शिवनारायण पंडित के निवास स्थान पर, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष डॉ रवि के निवास स्थान, गोगरी अनुसूचित जाति प्रखंड अध्यक्ष सुभाष दास के निवास पर परबत्ता प्रखंड में इंदिरा नगर वार्ड 15 में नगर अध्यक्ष किशोर मंडल के द्वार व अनुसूचित जाति के प्रखंड अध्यक्ष अनोज दास के आवास सहित अन्य जगहों पर किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा प्रभारी शिशुपाल भारती, विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रभारी अनिल पोद्दार, एससी एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव धनिक लाल दास मौजूद रहे. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मायाराम मंडल, सुबोध साह, मीडिया प्रभारी रितेश कुमार, विधानसभा प्रभारी शिशुपाल भारती, मुखिया प्रतिनिधि जनार्दन मंडल, हर्षवर्धन सिंहा, सुनील चौरसिया, विनय सिंह रोशन, दीपक यादव, मनोज पासवान, जय कुमार सिन्हा, विजय सिन्हा, राकेश शर्मा उर्फ मनोज शर्मा, हरकिशोर कुमार, बॉबी गांधी, पिंकी देवी, विजय कुमार, सोनू कुमार, मिथिलेश यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version