परबत्ता. जदयू कार्यकारिणी सदस्यों व पंचायत स्तरीय सदस्यों की बैठक मंगलवार को हुई. बैठक में डॉ संजीव कुमार उपस्थित नहीं हो सके. लेकिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने सदस्यों को संबोधित किया. उन्होंने विधानसभा में कराये गये विकासात्मक कार्यों की चर्चा की. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि 2025 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को हम सभी एनडीए कार्यकर्ता मिलकर मजबूती प्रदान करेंगे. मौके पर विधानसभा प्रभारी शिशुपाल भारती का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. बैठक में जेडीयू नेता मिथिलेश कुमार, ध्रुव कुमार शर्मा, रविंद्र झा, अध्यक्ष सुबोध शाह, मणि भूषण राय, मुखिया संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा, उमेश सिंह, जोगी सिंह, जब्बार आलम, दयानंद दास, विजय कुमार, गौतम पोद्दार, राजीव मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है