जदयू नेता ने क्षेत्र भ्रमण कर जनता की सुनी समस्याएं

जदयू नेता ने क्षेत्र भ्रमण कर जनता की सुनी समस्याएं

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 10:11 PM

पसराहा. जदयू नेता सुशीलचंद्र सिंह ने शुक्रवार को समर्थकों के साथ परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के पेकांत देवठा, सोण्डिहा, महदीपुर, पसराहा शेर चकला व झंझरा सहित कई गांवों का भ्रमण किया. देवठा मुखिया आलोक कुमार बताया कि सर्किल नंबर एक के चौर बहियार में जल निकासी के स्थायी समाधान के लिए सकारात्मक प्रयास की जरूरत है. पंसस जयचन्द्र कुमार ने बताया कि पसराहा थाना क्षेत्र को किसी धरती पुत्र की जरूरत है, जो यहां रहकर जन समस्याओं को न सिर्फ समझे बल्कि समाधान के तलाश में एड़ी-चोटी का जोर लगा दे. महदीपुर के पूर्व पंसस सह सामाजिक कार्यकर्ता रोहिण सिंह ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण एक अच्छी पहल है, लेकिन ये काफी नहीं है. बसुआ के रबीन यादव, अरुण यादव ने क्षेत्र के विकास को लेकर कई समस्याओं को सामने रखा. पूर्व पंसस राजीव कुमार, अखिलेश कुमार आदि ने बताया कि पसराहा थाना के पास अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाड़े के मकान में चल रहा रहा है. जमीन उपलब्ध होने के बावजूद कोई जन प्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version