Loading election data...

पंचायत स्तर तक जदयू संगठन का होगा पुनर्गठन:जिलाध्यक्ष

उन्होंने कहा कि बैठक में हर गांव-घर का उद्धार फिर नीतीश कुमार कार्यक्रम पंचायत स्तर पर चलाया जाएगा

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 11:11 PM

पंचायत स्तर पर हर गांव-घर का उद्धार फिर नीतीशे कुमार कार्यक्रम का होगा आयोजन खगड़िया. कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय में गुरुवार को जदयू कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि आगामी वर्ष 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू के पक्ष में बेहतर परिणाम मिलेगा. विधानसभा चुनाव में सभी सीट पर बेहतर परिणाम के लिए पंचायत स्तर पर जदयू संगठन का पुनर्गठन किया जाएगा. इसके लिए अलग-अलग तिथि में सातों प्रखंड के प्रखंड अध्यक्षों व नगर परिषद/नगर पंचायत अध्यक्षों के साथ सशक्त बूथ-मजबूत बूथ कमेटी तैयार की जाएगी. जो आगामी 01 सितंबर 2024 से प्रारंभ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बैठक में हर गांव-घर का उद्धार फिर नीतीश कुमार कार्यक्रम पंचायत स्तर पर चलाया जाएगा. जिसमें आमजनों के साथ साथ युवाओं को विशेष रूप से बताया जाएगा कि वर्ष 2005 से पहले का गांव बिहार और 2005 के बाद अर्थात देश के नेता व बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल एवं समदर्शी नेतृत्व में सभी तबके के लोगों व समुदायों के सम्मान-सुरक्षा के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल-पुलिया, बिजली, रोजगार, महिला सशक्तिकरण, कृषि, आपदा, शराबबंदी, जाति आधारित गणना इत्यादि के क्षेत्र में बिहार का कितनी तेजी से विकास हुआ है. मौके पर जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन कश्यप, प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जदयू अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल, श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष राम विलास महतो, मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, जदयू नेता संजय कुमार उर्फ पप्पू देव, जिला महासचिव दिलीप पोद्दार, अनुज कुमार शर्मा, मो. फिरदोस आलम, राम छबीला कुमार, राजीव कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version