जदयू का दो दिवसीय कार्यकर्ता समागम आज, तैयारी पूरी
शहर के गौशाला रोड स्थित विवाह भवन में सोमवार को दो दिवसीय कार्यकर्ता समागम होगा.
गौशाला रोड विवाह भवन में होगी जदयू का कार्यकर्ता समागम, कार्यकर्ता समागम में राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा लेंगे भाग खगड़िया. शहर के गौशाला रोड स्थित विवाह भवन में सोमवार को दो दिवसीय कार्यकर्ता समागम होगी. बताया जाता है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिशा-निर्देश पर सांगठनिक कार्यक्रम के मुताबिक बिहार के सभी जिले में कार्यकर्ता समागम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में सात व आठ अक्टूबर को खगड़िया में कार्यकर्ता समागम कार्यक्रम होगी. बताया जाता है कि बीते 27 सितंबर 2024 को मुजफ्फरपुर जिले से शुरू हुआ था. आगामी 20 जनवरी 2025 को नालंदा जिले में कार्यक्रम समाप्त होगा. कार्यक्रम में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा सभी जिले में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं. जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने बताया कि कार्यक्रम के तहत मनीष वर्मा 7 अक्टूबर को खगड़िया पहुंचेगे. मंडप विवाह भवन में आयोजित कार्यकर्ता समागम कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में पंचायत से लेकर प्रखंड और जिला स्तर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे. राष्ट्रीय महासचिव कार्यक्रम संबोधित करने के उपरांत जिले के सभी अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे. मनीष वर्मा पार्टी द्वारा तय कार्यक्रम के मुताबिक 2 दिन खगड़िया में रहेंगे. इस दौरान वे पार्टी पदाधिकारियों के साथ-साथ जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आए समाजसेवी और बुद्धिजीवियों के साथ भी संवाद करेंगे. मनीष वर्मा के जिला यात्रा के जरिये पार्टी के कार्यकर्ता हो या फिर समाजसेवी अपने क्षेत्र से संबंधित शिकायत और सुझाव पार्टी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंचा सकते हैं. जदयू के जिला अध्यक्ष ने बताया कि दो दिवसीय कार्यकर्ता समागम कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है