खगड़िया. सदर प्रखंड के माड़र दक्षिणी पंचायत के गुदरिया स्थान के समीप पथ निर्माण विभाग के जेई के साथ युवकों ने मारपीट की घटना का अंजाम दिया. पथ निर्माण विभाग के जेई दिनेश प्रसाद मंडल ने बताया कि शनिवार को माड़र-अमनी पथ की जांच में गए थे. इसी दौरान गुदरिया स्थान के समीप गैरेज संचालक सड़क पर ही प्रतिदिन की तरह गाड़ी धुलाई कर रहा था. पीड़ित जेई ने बताया कि गैरेज संचालक सलीम के पुत्र जमाल को सड़क पर पानी बहाने से मना किया गया तो आक्रोशित होकर धक्का-मुक्की और गाली-गलौज करने लगा. बताया कि इसी दौरान रुपये व सोने का चेन छिन लिया. बताया कि मोरकाही पुलिस को शिकायत करने जा रहे थे. गैरेज संचालक के पुत्र व अज्ञात युवक द्वारा पीछा करते हुए माड़र बाजार में फिर से मारपीट की घटना का अंजाम दिया. जिसके बाद 112 नंबर पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने जख्मी अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. मोरकाही थानाध्यक्ष विजय सहनी ने बताया कि आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है