20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप के सशक्त स्थायी समिति की बैठक में जेई को किया गया बर्खास्त

अवैध तरीके से नियोजित जेई द्वारा वेतन मद में ली गयी सरकारी राशि की होगी वसूली

अवैध तरीके से नियोजित जेई द्वारा वेतन मद में ली गयी सरकारी राशि की होगी वसूली खगड़िया. नगर परिषद के सशक्त स्थायी समिति की बैठक में अवैध रूप से नियोजित जेई रोशन कुमार को बर्खास्त कर दिया गया है. नगर सभापति-सह-पीठासीन पदाधिकारी सशक्त स्थायी समिति, नगर परिषद अर्चना कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से अवैध रूप से नियोजित कनीय अभियंता रोशन कुमार के नियोजन को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया. बैठक में भाग ले रहे कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि बर्खास्त कनीय अभियंता रोशन कुमार द्वारा वेतन मद में ली गई सरकारी राशि की वसूली विधि सम्मत की जाय. समिति ने आदेश दिया कि रोशन कुमार द्वारा कनीय अभियंता के रूप में अवैध रूप से कार्य करते हुए की गई वित्तीय अनियमितता से अर्जित अकूत संपत्ति जब्त कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया जाय. बैठक में रोशन को अवैध संपत्ति की जांच के लिए निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से पत्राचार करने का निर्णय लिया गया. रोशन द्वारा नगर परिषद एवं संबंधित विभाग को गुमराह करने व धोखाधड़ी कर सरकारी राशि गबन करने के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई जाय. बैठक में बैठक में सशक्त स्थायी समिति की सदस्य सह उपसभापति शबनम जवीन, सदस्य मीना देवी, शकुन्तला देवी, सुजाता देवी, जवाहर लाल यादव, प्रणव कुमार तथा कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार ने भाग लिया. चूना-ब्लिचिंग छिड़काव व फॉगिंग करने का निर्णय नगर परिषद के सभी 38 वार्डों में चूना-ब्लिचिंग छिड़काव एवं फॉगिंग करने का निर्णय लिया गया. सफाई स्वच्छता प्रभारी की देख रेख दीपावली एवं छठ महापर्व को देखते हुए फॉगिंग व छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है. छठ घाटों की साफ सफाई अतिरिक्त मजदूर रखकर करने को कहा गया. सभी छठ घाटों पर पर्व करने वाली व्रतियों के लिए रोशनी एवं सुरक्षा की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया. लॉटरी के माध्यम से स्टॉलों का किया जाएगा आवंटन गायत्री शक्तिपीठ स्थित सब्जी मंडी में लॉटरी ड्रा के माध्यम से 25 नवंबर 2024 को पूर्व आवेदकों को स्टॉल आवंटित किया जाएगा. सब्जी मंडी में निर्मित 112 स्टॉल के पूर्व से आवंटित 85 लाभुकों के बीच सर्व प्रथम लॉटरी की प्रथम प्राथमिकता दिया जाय. लगेगी आई लव खगड़िया वाली एलइडी सशक्त स्थायी की बैठक में निर्णय लिया कि रेलवे ओवर ब्रिज, राजेंद्र चौक, बलुआही बस स्टैंड, बखरी बस स्टैंड सहित मुख्य जगहों पर आई लव खगड़िया वाली एलइडी लाइट लगायी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें