मांगों को लेकर जीविका दीदियों ने किया प्रदर्शन
मांगों को लेकर जीविका दीदियों ने किया प्रदर्शन
प्रखंड के मड़ैया पिपरा लतीफ स्थित जीविका के संकुल कार्यालय में शनिवार को मानदेय में बढ़ोतरी सहित 12 सूत्री मांगों को लेकर जीविका दीदियों ने प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जीविका दीदियों को समझाकर शांत कराया. जीविका दीदियों ने बताया कि जीविका परियोजना में कार्यरत कर्मियों की मानदेय प्रणाली ठीक नहीं है और बहुत कम मानदेय दिया जा रहा है. बताया कि जीविका में तैनात पदाधिकारी द्वारा हमेशा नौकरी से निकालने की भी धमकी दी जा रही है. मौके पर कविता कुमारी, कंचन कुमारी, उषा कुमारी, वंदना, सरिता, खुशबू, पुष्पा, बिंदु, अनीता, गुड़िया, मनीषा, बंटी, राधा, सुधा, नीतू, रिंकी, ब्यूटी, रजनी, रूपम आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है