सन्हौली में शिक्षक के घर से लाखों रुपये मूल्य की जेवरात की ठगी
चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के गुलाबनगर में दो ठग ने उड़ाया जेवरात
चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के गुलाबनगर में दो ठग ने उड़ाया जेवरात खगड़िया. चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र के सन्हौली गुलाब नगर निवासी शिक्षक भारत भूषण के घर सोमवार की दोपहर आभूषण की साफ सफाई करने के बहाने जेवरात लेकर दो युवक फरार हो गया. बताया जाता है कि भारत भूषण के घर में उसकी पत्नी व मां थी. ठग ने आभूषण साफ सफाई करने की बात कहकर आभूषण मंगाया. मौका देखते ही दोनों युवक आभूषण लेकर फरार हो गया. पीड़ित शिक्षक भारत भूषण ने बताया कि आभूषण की कीमत लगभग चार लाख रुपये की थी. पीड़ित घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फूटेज को खंगाला. पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई में जुट गयी. ठगी के शिकार हुई शिक्षक की पत्नी दीपमाला ने बताया कि एक आदमी आया है. पुराने तांबे, पितल व सोने को कम दामों में साफ करने की बात कह रहे हैं. बताया कि सास ने सभी जेवर ठग को साफ करने दे दिया. जिसके बाद ठग दोनों बदमाश बर्तन में रखकर साफ करने लगा. दोनों ठग ने कहा कि जेबर की सफाई कर दिए हैं. इसे पन्नी में ही रहने दीजिए. पन्नी में बंद जेबर के साथ केमिकल है कुछ देर पन्नी में रखे जेवर को खोलियेगा. जब तक हमलोग कुछ समझते दोनों ठग पन्नी देकर फरार हो गया. पन्नी खेलने पर उसमें जेबर नहीं मिला. बताया कि लगभग चार लाख रूपये का चांदी व सोने का आभूषण था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है