महाराष्ट्र में ट्रेन के एसी बोगी से इंटर स्टेट चोर 40 लाख रुपये का जेवरात उड़ाया, खगड़िया से गिरफ्तार

आरपीएफ ने शनिवार ही अहले सुबह अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना को खगड़िया स्टेशन पर गाड़ी संख्या 13246 डाउन कैपिटल एक्सप्रेस की घेराबंदी कर धर दबोचा

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 11:48 PM

खगड़िया. महाराष्ट्र के पुणे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के एसी बोगी से व्यवसायी का 40 लाख रुपये के जेवरात चोरी कर भाग रहे अंतरराज्यीय चोर गिरोह का सरगना को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. आरपीएफ ने शनिवार ही अहले सुबह अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना को खगड़िया स्टेशन पर गाड़ी संख्या 13246 डाउन कैपिटल एक्सप्रेस की घेराबंदी कर धर दबोचा. चोर गैंग के सरगना मुकेश कुमार पाठक को पुणे पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम ने बताया कि बेगूसराय जिले के बरौनी थाना क्षेत्र के पपरौल निवासी शंभू पाठक के पुत्र मुकेश कुमार पाठक उर्फ गौरव कुमार उर्फ बाबा को शनिवार की अहले सुबह चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि को पुणे रेलवे स्टेशन से एक व्यवसायी का 40 लाख रुपये की ज्वेलरी चोरी करने वाले शातिर अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना मुकेश कुमार पाठक को धर दबोचा गया है. बताया कि पुणे पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित गैंग के सरगना मुकेश कुमार पाठक उर्फ बाबा की पहचान करायी गयी थी. इससे पहले जीआरपी पुणे में चोरी के मामले में कांड संख्या 336/24 दर्ज किया गया था. गैंग के सरगना को भनक लगते ही एनजीपी भागने के फिराक में था. बेगूसराय स्टेशन से गाड़ी संख्या 13246 डाउन कैपिटल एक्सप्रेस से एनजीपी जा रहा था. खगड़िया आरपीएफ व जीआरपी ने स्टेशन पर कैपिटल एक्सप्रेस की घेराबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी. पुलिस को देखते ही गैंग के सरगना मुकेश पाठक उर्फ बाबा भागने लगा. पुलिस ने खदेड़कर सरगना मुकेश को प्लेटफार्म संख्या दो से गिरफ्तार कर लिया.

सरगना की तलाश में महाराष्ट्र पुलिस पहुंची थी खगड़िया

महाराष्ट्र पुलिस को जानकारी मिला था कि चोर गिरोह का सरगना बिहार का है. महाराष्ट्र पुलिस ने इंटर स्टेट गिरोह का कुंडली खंगाला शुरू कर दी. महाराष्ट्र पुलिस को जानकारी मिला कि गैंग के सरगना के विरुद्ध खगड़िया रेल थाना में वर्ष 2022 में अपराध की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया जा चुका था. महाराष्ट्र पुलिस व खगड़िया आरपीएफ गैंग के सरगना मुकेश की लोकेशन पता करने लगा. आरपीएफ को जानकारी मिला कि गैंग के सरगना कैपिटल एक्सप्रेस से एनजीपी भागने के फिराक में है. महाराष्ट्र पुलिस व खगड़िया तथा सीवआईबी गड़हरा की संयुक्त कार्रवाई में प्लेटफार्म संख्या दो से ट्रेन में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि महाराष्ट्र पुलिस बीते दो दिनों से खगड़िया में कैंप कर रही थी.

ट्रेन के एसी बोगी में घूम-घूम कर करता था चोरी

बताया जाता है कि मुकेश के साथ आधे दर्जन चोर चोरी का काम करता था. मुकेश गैंग का सरगना था. बिहार के अलावे उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश,झारखंड,बंगाल सहित कई राज्यों में ट्रेन के एसी बोगी में घूम घूम कर चोरी करता था. बताया जाता है कि गैंग के सरगना मुकेश सहित अन्य आरोपितों के विरुद्ध 20 से अधिक चोरी के मामले दर्ज हैं. बताया जाता है कि मुकेश व उनके गैंग के सदस्य सिर्फ एससी बोगी में ही चोरी करता था. ज्वेलरी चोरी किया महाराष्ट्र में बेचा बेगूसराय में सोना कारोबारी के यहांबताया जाता है कि महाराष्ट्र के पुणे स्टेशन पर खड़ी गाड़ी संख्या 12780 निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस के एसी बोगी से एक व्यवसायी का 40 लाख रुपये मूल्य का जेवरात चोरी कर फरार हो गया था. बताया जाता है कि चोरी मामले में आधे दर्ज चोर शामिल था. चोर के सरगना मुकेश चोरी की जेवरात को बेगूसराय के दो बड़े सोना कारोबारी के यहां बेच दिया. पुलिस अब बड़े सोना कारोबारी की तलाश में जुटी है. साथ अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए गैंग के सदस्य की तलाश कर रही है. बताया जाता है कि गैंग के सरगना भुसावल, इटारसी आदि कई अन्य जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है.

वर्ष 2022 में हथियार, नशीली पदार्थ व चोरी के सामग्री के साथ सरगना हो चुका था गिरफ्तार

बताया जाता है कि अंतरराज्यीय मुकेश कुमार पाठक सहित पांच आरोपित वर्ष 2022 में स्थानीय स्टेशन पर हथियार, कारतूस,नशीली पदार्थ व चोरी की सामग्री के साथ आरपीएफ ने गिरफ्तार किया था. बताया जाता है कि स्थानीय स्टेशन के समीप सभी बदमाशों को अपराध की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया था. आरोपित के विरुद्ध जीआरपी ने कांड संख्या 144 /22 दर्ज किया था. जीआरपी ने सभी आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. गैंग की सरगना की गिरफ्तारी में आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम, आरक्षी सज्जन कुमार, आरक्षी विक्रम कुमार आजाद, प्रधान आरक्षी अजय कुमार, उपनिरीक्षक चंद्रशेखर पासवान तथा सीआईबी गड़हरा के निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार सहित जीआरपी पुणे के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version