17वीं विजय कुमार यादव मेमोरियल फूटबाल टूर्नामेंट के फाईनल में झारखंड ने 1-0 से बंगाल को हराया

मध्यांतर के बाद आरंभ हुए खेल के पंद्रह मिनट बाद झारखंड के खिलाड़ी ने एक गोल करने में सफलता हासिल किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 9:48 PM

मानसी. रेलवे के ऐतिहासिक खेल मैदान में चल रहे 17वां विजय कुमार यादव पूर्व मुखिया मेमोरियल फूटबाल टूर्नामेंट बुधवार को संपन्न हो गया. बुधवार को फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बंगाल और झारखंड के बीच खेला गया. मैच आरंभ होने से पूर्व मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित आर्ट ऑफ लिविंग के विष्णु चैतन्य, युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी, पूर्व प्राचार्य डॉ उमेश प्रसाद सिंह, ई.धर्मेंद्र कुमार, होली गंजेज के प्राचार्य टी पी जालान, डीएफए के जिलाध्यक्ष डाॅ. सुभांत सलिल, वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखरम, राजीव कुमार पप्पू, संवेदक राकेश कुमार, विवेक ओवराय और आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक देव रत्न सिंहा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का विधिवत उद्घाटन किया. इस फाईनल मैच के मुख्य निर्णायक के रुप में विनय कुमार, सहायक निर्णायक रौशन गुप्ता और कैलाश पंडित और चौथे निर्णायक के रुप में शंकर कुमार सिंह तैनात थे. वहीं उद्घोषक के रुप में रुपेश रंजन और संजीव मिश्रा उपस्थित थे. मैच आरंभ होने के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी एक दूसरे पर गोल डालने के लिए पूरी शिद्दत के साथ ताकत लगा रहे थे. लेकिन मध्यांतर तक दोनों टीम के किसी भी खिलाड़ी गोल करने में सफलता हासिल नहीं कर सकी. मध्यांतर के बाद आरंभ हुए खेल के पंद्रह मिनट बाद झारखंड के खिलाड़ी ने एक गोल करने में सफलता हासिल किया. इसके बाद बंगाल के भी खिलाड़ी पूरी ताकत से बराबरी करने के लिए दम लगाते रहे. लेकिन कई बार मौका मिलने के बाद भी बंगाल के खिलाड़ी गोल करने में सफलता हासिल नहीं कर पाया. मैच के समाप्ति तक बंगाल के खिलाड़ी गोल नहीं कर सकी. जिसके कारण झारखंड की टीम 1-0 से जीत हासिल करने में कामयाबी रही. विजेता टीम को अतिथि द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया. टूर्नामेंट में नशा मुक्त भारत के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत, समाजसेवी विक्रम सुधांशु उर्फ गुड्डू यादव, अमरेश कुमार सिंह, मुखिया कृष्णानंद यादव, युवा शक्ति के कार्यकारी जिला अध्यक्ष मिथुन कुमार शर्मा, हीरोज क्लब के अध्यक्ष निलेश कुमार यादव, युवा शक्ति के नेता कवि रंजन यादव, मनीष सम्राट, झलंधर यादव सहित हिरोज क्लब मानसी के सभी खिलाड़ी व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version