देवठा में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में झारखंड ने मुंगेर को 5-4 से हराया

देवठा में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में झारखंड ने मुंगेर को 5-4 से हराया

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 11:09 PM

खगड़िया. गोगरी अनुमंडल क्षेत्र के देव नगर देवठा में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में झारखंड के दुमका की टीम ने बिहार के मुंगेर की टीम को 5-4 से पराजित कर दिया. बुधवार को देवरिया बनाम पूर्णिया के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट खेला जायेगा. इससे पहले दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन श्री हाटकेश फाउंडेशन बिहार के संरक्षक सह सर्जन डॉ प्रेम कुमार, विशिष्ट अतिथि यूथ क्लब के अध्यक्ष सह बचपन प्ले वे स्कूल के डायरेक्टर प्रदुमन सिंह, पूर्व बिहार केशरी पहलवान पांडव यादव ने किया. प्रथम आफ में पहला गोल दुमका की टीम द्वारा किया गया. फिर खेल के अंतिम समय प्रतिद्वंदी टीम मुंगेर बिहार द्वारा गोल कर बराबरी पर ला दिया. मैच रोमांचक हो गया. दूसरे आफ में दोनों टीमों द्वारा कई मौके बनाये गये पर गोल कीपर द्वारा बेहतरीन प्रयास को विफल कर दिया. मैच 1-1 के बराबरी पर समाप्त हो गयी. अंत में इस रोमांचक मैच का निर्णय मुख्य रेफरी लाभगांव के विनय कुमार द्वारा सह रेफर आकाश पांडिया ने पेनालटी शूट के जरिए निर्णय लिया गया. दुमका झारखंड की टीम 5-4 की गोल से मुंगेर बिहार की टीम पर विजयी गोल कर विजेता बने. मौके पर आयोजन कमेटी के सदस्य मुखिया आलोक कुमार, सुनील मुखर्जी, डॉ. पंकज कुमार, देवेन्द्र शर्मा, अरविंद सिंह, राजीव कुमार, जन स्वराज बिहार के उपाध्यक्ष विनय कुमार वर्मा, मेला अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, अरुण सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version