कृष्णा यादव की जिला परिषद अध्यक्ष पद की कुर्सी वापसी पर समर्थकों में हर्ष

कृष्णा यादव की जिला परिषद अध्यक्ष पद की कुर्सी वापसी पर समर्थकों में हर्ष

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 10:35 PM

खगड़िया. जिप अध्यक्ष पद को लेकर न्यायालय में लंबित मामला का फैसला आते ही पद मुक्ति का पटाक्षेप हो गया है. बताया जाता है कि जिला परिषद अध्यक्ष सह जिला परिषद अध्यक्ष संघ की प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव जिस मामले को लेकर पदमुक्त हुई थी. उस मामले में पटना उच्च न्यायालय द्वारा शुक्रवार को (सीडब्लूजेसी 4137/2024) में जिला परिषद अध्यक्ष पद पर पुन: बहाल कर दिया गया है. पूर्व विधायक रणवीर यादव ने बताया कि बीते 10 माह पहले बिहार निर्वाचन आयोग (पंचायत) द्वारा कृष्णा यादव को जिप अध्यक्ष पद से पदमुक्त कर दिया गया था. जबकि पटना उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सजा पर रोक के बावजूद राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अध्यक्ष पद का बहाली नहीं किया गया था. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पटना उच्च न्यायालय द्वारा पुन: बहाल और पदभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है. इधर, न्यायालय से कृष्णा यादव को पुन: बहाल करने की जानकारी मिलते ही लोगों में खुशी है.

जदयू नेता पूर्व मुखिया अशोक कुमार सिंह, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मिथलेश यादव, दलित युवा संग्राम परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, पूर्व जिप उपाध्यक्ष व जिला परिषद सदस्य श्वेत शिखा, जिप सदस्यों में जयप्रकाश यादव, चंदन कुमार, प्रवीण पासवान, सत्यनारायण पासवान, पूर्व जिप सदस्य योगेन्द्र सिंह, केदार प्रसाद चौरसिया, अमित कुमार उर्फ प्रिंस आदि ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version