संविधान दिवस पर कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित

कोसी महाविद्यालय के मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया. कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डाॅ तौसीफ मोहसिन ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 11:31 PM

खगड़िया. कोसी महाविद्यालय के मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया. कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डाॅ तौसीफ मोहसिन ने किया. हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ कपिल देव महतो ने शुभारंभ किया. कार्यक्रम में कोसी महाविद्यालय से डाॅ सुरेश बैठा, प्रो मिथलेश कुमार, डाॅ लक्ष्मी कान्त झा, कोच करमवीर कुमार उपस्थित थे. कबड्डी प्रतियोगिता कोसी काॅलेज की टीम विजयी हुई. जिसमें रामचंद्र कुमार, राम सुन कुमार, राजन कुमार, सोनू कुमार, नीतिन कुमार, प्रियांशु कुमार, गोलू कुमार विजेता टीम के खिलाड़ी. उपविजेता टीम ओबीसी छात्रावास कोसी काॅलेज टीम में अविनाश कुमार, विजय कुमार, अविनाश कुमार, अनुराज कुमार, आनंद प्रधान, राम बरन कुमार, सचिन कुमार शामिल थे. कोसी महाविद्यालय खगड़िया की टीम ने कुल 52 अंक प्राप्त किया. ओबीसी छात्रावास खगड़िया की टीम ने कुल 30 अंक प्राप्त किया. मौके पर सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सुदर्शन किशोर झा, रणधीर कुमार, प्रिंस कुमार, आदर्श कुमार, राकेश कुमार, संतोष कुमार, छात्र नेता राजा कुमार, निखिल कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version