कबड्डी प्रतियोगिता: खगड़िया ने समस्तीपुर को 48-14 से किया पराजित, बना चैंपियन

जिसमें पहला मुकाबला समस्तीपुर बनाम दरभंगा के बीच खेला गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 9:45 PM

सीनियर जोनल एक दिवसीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता संपन्नखगड़िया. जिला कबड्डी संघ द्वारा शुक्रवार को एक दिवसीय सीनियर जोनल पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का आयोजन शहर के बाजार समिति खेल मैदान सन्हौली में किया गया. कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन कबड्डी संघ के जिला सचिव सह जिला परिषद सदस्य प्रियदर्शना सिंह, कोषाध्यक्ष आर्किटेक्ट शुभम कुमार, संयुक्त सचिव प्रकाश कुमार, राजीव कुमार, अरमान ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया. इस प्रतियोगिता में समस्तीपुर, दरभंगा और खगड़िया की पुरुष वर्ग के सीनियर खिलाड़ियों के बीच कबड्डी प्रतियोगिता कराया गया. जिसमें पहला मुकाबला समस्तीपुर बनाम दरभंगा के बीच खेला गया. मैच में 40-27 अंकों से समस्तीपुर ने दरभंगा को पराजित किया. वहीं दूसरा मैच खगड़िया बनाम समस्तीपुर के बीच खेला गया. जिसमें खगड़िया 48-14 अंकों से चैंपियन रहा. खगड़िया की टीम ने सुपर जॉन के लिए क्वालीफाइ किया.

खेल से होता है शारीरिक और मानसिक विकास: प्रियदर्शना सिंह

जिप सदस्य ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है. समाज में हो रही कुरीतियों नशाखोरी का एकमात्र मंच खेल है. सरकार द्वारा मेडल लो नौकरी पाओ के तहत खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दी जा रही है. वहीं प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में राजीव कुमार, निरंजन कुमार, कृष्ण कुमार, मोती, अरमान, गुलशन कुमार, हर्ष कुमार, राहुल कुमार, किशन कुमार, चाहत कुमारी ने निभाया. वहीं अतिथियों द्वारा विजेता टीम के मो. मूस्थर अली ताज, नवनीत कुमार, आदित्य कुमार, साहिल कुमार, माधव कुमार, सिद्धार्थ कुमार, गौरव कुमार, अमित कुमार, सन्नी कुमार, बिट्टू कुमार, राजा कुमार, अविनाश कुमार बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version